Advertisment

Weather Update: राजधानी में दो डिग्री और गिरा पारा, बादल और धुंध छाए रहने का अनुमान

Weather Update: राजधानी में दो डिग्री और गिरा पारा, बादल और धुंध छाए रहने का अनुमान Weather Update: The mercury dropped by two degrees in the capital, forecast of cloudy and haze

author-image
Bansal News
Weather Update: आज राजधानी में कैसा रहेगा तापमान, जानिए- गर्मी से मिलेगी राहत या अभी करना पड़ेगा इंतजार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 344 दर्ज किए जाने के साथ ही वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बृहस्पतिवार को एक्यूआई में बुधवार की तुलना में मामूली सुधार आया है, जो कल 375 था। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि रविवार तक वायु गुणवत्ता में कोई खास सुधार नहीं आएगा।

Advertisment

वायु प्रदूषण के बारे में जानकारी देने वाले सीपीसीबी की ‘समीर ऐप’ के अनुसार, एक्यूआई बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे फरीदाबाद में 354, गाजियाबाद में 364, ग्रेटर नोएडा में 324, गुरुग्राम में 325 और नोएडा में 333 रहा। एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को शहर में अभी तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था। मौसम वैज्ञानिक ने दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने और धुंध छाए रहने का अनुमान लगाया है। अधिकतम तापमान के 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जो बुधवार को 27.4 दर्ज किया गया था। आईएमडी के अनुसार, सुबह साढ़े पांच बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 82 प्रतिशत रहा।

weather update Weather forecast weather update today delhi Delhi News Delhi Weather Delhi Weather News Delhi Weather Today Delhi Weather Update delhi monsoon delhi rain delhi rain today delhi rains Delhi Temperature delhi weather latest update Delhi Weather News Today Delhi Weather Updates Delhi-NCR Weather Update heavy rain in delhi monsoon in delhi Rain in Delhi weather in delhi delhi ncr weather delhi rain news delhi ncr rain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें