Advertisment

Weather Update: देश में अक्टूबर की बारिश का हाल, जानिए क्या कहते है मौसम विभाग के आंकड़ों..

Weather Update: देश में अक्टूबर की बारिश का हाल, जानिए क्या कहते है मौसम विभाग के आंकड़ों.. Weather Update: The condition of October rains in the country, know what the data of the Meteorological Department says ..

author-image
Bansal News
Weather Update: देश में अक्टूबर की बारिश का हाल, जानिए क्या कहते है मौसम विभाग के आंकड़ों..

मुंबई। भारत में एक अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच सामान्य से 41 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई और अकेले उत्तराखंड को सामान्य से पांच गुना ज्यादा बारिश का सामना करना पड़ा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों में बृहस्पतिवार को यह जानकारी सामने आई। आईएमडी ने कहा कि इस महीने में देश में सामान्य रूप से 60.2 मिलीमीटर बारिश होती लेकिन इस बार 84.8 मिलीमीटर बारिश हुई।

Advertisment

देश के 694 जिलों में से 45 प्रतिशत (16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 311 जिले) में “बहुत ज्यादा” बारिश हुई। उत्तराखंड में एक अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच सामान्य (35.3 मिलीमीटर) के मुकाबले 192.6 मिलीमीटर बारिश हुई जिससे 54 से ज्यादा लोगों की जा चली गई। केरल में इस दौरान 445.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जिससे 40 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। सिक्किम, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश हुई जिससे जानमाल का काफी नुकसान हुआ।

विशेषज्ञों का मानना है कि समुद्र के गर्म होने, बेरोकटोक विकास और मॉनसून की वापसी में हुई देरी इस अतिवृष्टि का कारण हो सकता है। आईआईटी मद्रास के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर बालाजी नरसिम्हन का कहना है कि निश्चित तौर पर यह “असामान्य” अक्टूबर था। उन्होंने इसके लिए “अवसंरचनात्मक चुनौतियों और बेरोकटोक हो रहे विकास कार्यों को जिम्मेदार ठहराया।” नरसिम्हन ने 2105 में चेन्नई में आई बाढ़ का भी अध्ययन किया था।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, “मौसम में इस तरह के बदलाव पहले भी होते रहे हैं। लेकिन अब घनी आबादी वाले क्षेत्र विकसित हो रहे हैं जिससे इसका प्रभाव बढ़ जाता है।” वर्ष 2015 में चेन्नई में इतनी बारिश हुई थी जितनी सौ साल में नहीं हुई थी और उस आपदा से 250 लोग मारे गए थे। भारी बारिश का कारण समझाते हुए आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि अक्टूबर में वातावरण में कम दबाव के क्षेत्र निर्मित हुए।

Advertisment

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ और कम दबाव के क्षेत्र के कारण इस सप्ताह भारी बारिश हुई। तीन दशक तक दक्षिण पश्चिमी मॉनसून का अध्ययन करने वाले और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में पूर्व सचिव एम राजीवन ने कहा कि मॉनसून ने इस बार बहुत देर से वापसी की।

News state weather update heavy rain rain Weather forecast weather update today delhi ncr national news weather Delhi News india news in hindi Weather Report india news new-delhi-city-common-man-issues HPCommonManIssues North India Weather Report india headlines latest india news KERALA Uttarakhand rain in delhi and NCR cold in North India October month rain weather record breaking rain weather tomorrow rain weather update in my location Weather Update: Heavy rain in many parts of India when rain will stop when rain will stop in kerala when rain will stop in uttarakhand when rain will stop today when rainy season will end know what the data of the Meteorological Department says .. records broken after 61 years .. Weather Update: The condition of October rains in the country
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें