भोपाल। Weather Update: मध्यप्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर मंगलवार को बज्रपात और तेज हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीते 24 प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। भोपाल, सागर, चंबल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, नर्मदापुरम, शहडोल में कई स्थानों पर कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई।
इसलिए बदला मौसम
आईएमडी IMD भोपाल के अनुसार मध्य प्रदेश में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण जून के पहले सप्ताह तक बारिश और आंधी चलती रहेगी। तो वहीं अभी भी अगले तीन दिनों में अगले 3 दिन तेज हवा और बारिश का दौर रहने का अनुमान जताया है।
इन जिलों के लिए अलर्ट
प्रदेश के 48 जिलों में एक साथ बारिश रहेगी। भोपाल में रात का पारा 7.5 डिग्री लुढ़का गया है। तो वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में मौसम बदला रहेगा। तो वहीं गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 3 सिस्टम और नमी की वजह से MP में आंधी-बारिश का दौर अगले 3 दिन जारी ही रहेगा।
इन जिलों में वर्षा और गरज-चमक के साथ बौछारें
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार सोमवार Weather Update को भोपाल, सागर, चंबल, ग्वालियर में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।