/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/weather-1-2.jpeg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड Weather Update को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, उत्तर भारत में बर्फबारी होने का असर उत्तरी छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में दिखने लगा है। उत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण पूरा इलाका शीत लहर की चपेट में आ गया है, हालात यह है कि एक ही दिन में 4 डिग्री पारा गिर चुका है और ठंड रिकॉर्ड के करीब पहुंच गई।
मौसम विभाग की माने तो पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की जा रही है। बिलासपुर जिले में सोमवार को 7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है जो सामान्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस कम है जिसकी वहज से सुबह के समय कोहरा छाने लगे हैं वही बिना गर्म कपड़े के बाहर निकालना मुश्किल हो चुका है।
अगले 2 दिन पड़गी कड़ाके की ठंड
मौसम जानकारों के मुताबिक अगले 2 दिनों में कड़ाके की ठंड लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है।ऐसे में विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया। वही बढ़ती ठंड को देखते हुए बिलासपुर नगर निगम ने शहर के सभी चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था की है, साथ सीएम बघेल ने प्रदेश के सभी जिलों में जरूरतमंदों कंबल बंटने के निर्देश दिए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें