Advertisment

Weather Update : राजस्थान में सर्दी से राहत,लेकिन बन रहा है बारिश के प्रबल योग

Weather Update : राजस्थान में सर्दी से राहत,लेकिन बन रहा है बारिश के प्रबल योग Weather Update: Relief from winter in Rajasthan, but there are strong chances of rain

author-image
Bansal News
Weather Update : राजस्थान में सर्दी से राहत,लेकिन बन रहा है बारिश के प्रबल योग

जयपुर। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण राजस्थान के अधिकांश इलाकों में सर्दी कम हुई है और सोमवार रात चित्तौड़गढ़ में तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार रात संगरिया में 8.1 डिग्री, अंता में 8.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.6 डिग्री, डबोक में 9.4 डिग्री एवं गंगानगर में 9.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। बाकी इलाकों में यह 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। दिन का तापमान भी बढ़ रहा है और बीते 24 घंटे में यह डूंगरपुर में 31.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

Advertisment

हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना

इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आठ फरवरी को सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ एवं चूरू जिलों में आठ फरवरी की रात से गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है।वहीं नौ फरवरी को इस विक्षोभ का असर बीकानेर, जयपुर तथा भरतपुर संभाग के जिलों में रहेगा, यानी एक बार पुनः राज्य के उत्तरी भागों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष सभी क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है, जबकि 10 फरवरी को इसका असर समाप्त हो जाएगा।

weather update weather news rajasthan Delhi Weather Rajasthan Weather rajasthan news rajasthan mausam rajasthan today weather Rajasthan Weather News rajasthan weather news live today weather in rajasthan Rajasthan Latest News rajasthan news today rajasthan news updates rajasthan weather report rajasthan weather report today rajasthan weather today Rajasthan Weather Update weather outlook for rajasthan rajasthan live news rajasthan news live Rajasthan News in Hindi weather report rajasthan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें