/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2021-10-25-at-10.48.13-AM.jpeg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में जल्द ठंड से राहत मिलने की उमीद है वहीं सर्द हवाओं में भी कमी आने की संभावना है। बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं मौसम विभाग ने जल्द ही ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। जिससे रात का पारा बढ़ने से ठंड में थोड़ी कमी महसूस की जाएगी हालांकि कई जिलों मे अभी भी ठंडी हवाओें का रूख जारी रहेगा।
जल्द मिलेगी ठंड से राहत
मौसम विभाग के मुताबिक एक सिस्टम बन रहा है जिससे उत्तर से आने वाली ठंडी व शुष्क हवा की गति में कमी आएगी जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी होगी और ठंड से राहत मिलने की भी संभावना है। हालांकि उत्तरी छत्तीसगढ़ में अभी राहत की संभावना कम है। यहां सर्द हवाओ का दौर जारी रहेगा, जिससे अगले दो से तीन दिन कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
इस तरह रहेगा मौसम
आने वाले कुछ दिनों में रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में तापमान बढ़ सकता जिससे ठंड में राहत मिलेगी, वहीं शनिवार को प्रदेश के कई जिलों का मौसम सामान्य रहा सुबह शाम शीतलहर के चलते ठंडक महसूस की गई है वहीं दिन में धूप खिलने से थोड़ी राहत महसूस की गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें