IMD Weather Forecast Today Rainfall Alert: पीछे कई दिनों ले लगातार बारिश के का सिलसिला जारी है। अभी इस बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने 13 अगस्त तक झारखंड, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। ओडिशा में भी 13 अगस्त तक बारिश का अलर्ट है। इस सिलसिले में रेड अलर्ट (Red alert) भी जारी किया गया है। इसके अलावा, गुजरात (Gujarat weather), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), महाराष्ट्र (Maharashtra) जैसे राज्यों में भी कुछ जगहों पर तेज बारिश (Heavy Rain) होने के आसार लगाए जा रहा है।
मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश में पीछे दो दिन से भारी बारिश हो रही है। अभी फ़िलहाल मध्यप्रदेश में बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है। भोपाल स्थित मौसम विज्ञानी नरेंद्र मेश्राम के मुताबिक मध्य प्रदेश में 2-3 दिन तक अभी और तेज़ बारिश की संभावना है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल और जबलपुर संभाग के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, चंबल और ग्वालियर संभाग में गरज और चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। राजधानी में कल रात से ही लगातार ही तेज़ बारिश हो रही है। इस हफ्ते अभी बारिश का दौर जारी रहेगा।