/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rajasthan.jpg)
जयपुर। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई है। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने का पूर्वानुमान जताया है।मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान अलवर में अधिकतम 37 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके बाद टोंक के वनस्थली में 2.5 मिलीमीटर और राजधानी जयपुर में 1.8 मिलीमीटर बारिश हुई है।
विभाग के अनुसार, शनिवार रात को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और बीकानेर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद सीकर के फतेहपुर में रात का तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा और सभी प्रमुख स्थानों पर न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें