Advertisment

WEATHER UPDATE: शाम तक बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी जानकारी

WEATHER UPDATE: शाम तक बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी जानकारी

author-image
Bansal News
WEATHER UPDATE: शाम तक बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी जानकारी
NEWS DELHI: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 68 दर्ज की गई। विभाग ने आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम या रात को बहुत हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने का अनुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक यानी 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा यानी 26.8 डिग्री सेल्सियस था।
Advertisment

दूसरी तरफ मुंबई का हाल

दूसरी तरफ मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में रविवार को स्थानीय स्तर पर गरज के साथ बौछारें पड़ीं। क्षेत्र में लगभग तीन सप्ताह के अंतराल के बाद बारिश हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों के अनुसार, इस अवधि में भीषण गर्मी की वजह से स्थानीय स्तर पर बारिश होना एक सामान्य घटना है। अगस्त के पहले सप्ताह के बाद मुंबई में बारिश नहीं हुई थी। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि कभी-कभार बूंदा-बांदी हुई थी, लेकिन इतनी नहीं कि बारिश की श्रेणी में दर्ज किया जा सके। अधिकारी ने कहा, ‘‘रविवार सुबह बारिश केवल पश्चिमी उपनगरों में हुई, वह भी बांद्रा के उत्तर में बोरीवली तक। कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई। दक्षिण मुंबई में कोलाबा और पूर्वी उपनगरों में पश्चिमी उपनगरों की तुलना में शायद ही कहीं बारिश हुई। इस प्रकार के स्थानीय परिस्थितिजन्य कारणों से बारिश दक्षिण-पश्चिम मानसून की बारिश का हिस्सा नहीं है।’’ पश्चिमी उपनगरों का प्रतिनिधित्व करने वाली सांताक्रूज वेधशाला में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार सुबह साढ़े पांच बजे के बीच केवल 13.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘जब दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर होता है तो भीषण गर्मी से ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है और कुछ इलाकों में थोड़ी बहुत बारिश होती है।’’

weather update Weather forecast weather news weather update today delhi weather weather today Delhi News Delhi Weather Delhi Weather News Delhi Weather Today Delhi Weather Update delhi rain delhi rain today delhi rains Delhi Temperature Delhi Weather Updates Rain in Delhi weather in delhi delhi ncr weather Delhi Weather Forecast delhi rainfall delhi rain news delhi heavy rain weather forecast delhi weather delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें