Advertisment

Weather Update: अगले पांच दिन उत्तर पश्चिमी हवा चलने की आसार, इन राज्यों पर पड़ेगा असर..

Weather Update: अगले पांच दिन उत्तर पश्चिमी हवा चलने की आसार, इन राज्यों पर पड़ेगा असर.. Weather Update: Northwest wind is expected for the next five days, these states will be affected ..

author-image
Bansal News
Weather Update: अगले पांच दिन उत्तर पश्चिमी हवा चलने की आसार, इन राज्यों पर पड़ेगा असर..

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान कुछ डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। भारत मौसम विभाग विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत रहा। अधिकतम तापमान के मंगलवार को 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 13.6 और अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Advertisment

अभी और जहरीली होगी हवा!

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों अनुसार, सुबह एक्यूआई 400 दर्ज किए जाने के साथ ही ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा। सोमवार को भी एक्यूआई इसी श्रेणी में था। एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में उत्तर एवं उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने का अनुमान लगाया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने सोमवार को कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान पराली जलाने का वायु प्रदूषण में योगदान बढेगा तथा वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणियों के बीच रहेगा। स्थिति का जायजा लेते हुए बोर्ड ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सरकारों को सड़कों पर पानी के छिड़काव के साथ-साथ श्रेणीबद्ध कार्रवाई योजना (ग्रैप) का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। संबंधित एजेंसियों को संबंधित राज्य प्रदूषण नियंओत्रण बोर्डों एवं समितियों को रोजाना रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

चलेगी उत्तर पश्चिमी हवा!

सीपीसीबी ने कहा, ‘‘ उप-समिति ने आठ नवंबर को एक बैठक बुलायी थी और उसने वायु गुणवत्ता दर्जे, मौसम एवं वायु प्रदूषण अनुमान की समीक्षा की।’’ उसने कहा, ‘‘ आईएमडी के अनुमान के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी हवा चलने की संभावना है जिसे पराली जलाने पर बड़ी मात्रा में धूलकण आयेंगे। इसके अलावा आगामी दिनों में अनुकूल मौसम से वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ एवं ‘गंभीर’ श्रेणी के आखिरी छोरों के बीच रह सकती है।’’ उसने प्रशासन को सड़कों की यांत्रिक सफाई, पानी का छिड़काव बढ़ाने तथा यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि दिल्ली एनसीआर में ईंट के भट्ठे , हॉट मिक्स संयंत्र और स्टोन क्रैशर बंद हो जाएं।

Advertisment
weather update Weather forecast weather news weather update today delhi weather weather today Weather Updates Delhi News winter Delhi Weather Delhi Weather News Delhi Weather Today Delhi Weather Update delhi monsoon delhi rain delhi rain today delhi rains Delhi Temperature Delhi Weather News Today heavy rain in delhi monsoon in delhi Mumbai Weather Rain in Delhi weather in delhi latest weather update today weather update pagasa weather update today Today Weather News weather for today weather forecast for today weather forecast live update Weather in india weather report today weather update today gma news weather update today live weather update today philippines mang tani weather report today delhi -ncr weather updates Delhi Weather Forecast weather forecast for india weather forecast in india weather in rajasthan rain in india delhi rain news gma news weather update today today weather news update winter storm winter weather central india weather coldwave in north india east india weather mechanism of weather in the winter season mechanism of weather in winter season in india northeast india weather rain in south india these states will be affected .. Weather Update: Northwest wind is expected for the next five days weather updates today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें