भोपाल। एमपी में बहुत जल्द Weather Update एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा, राजस्थान व पंजाब में 17-18 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है, जिसके असर से उत्तर पश्चिमी मप्र के ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन व भोपाल में हल्के बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश नहीं होगी।
आपको बता दें आज यानि रविवार को सुबह हल्की ठंडी हवाओं का भी अहसास हुआ था। मध्य प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल गया है, गर्मी हवाओं और लू का असर थोड़ा कम हो गया है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग (MP Weather Department) की मानें तो रविवार को जिले में हीट वेव भी नहीं चलेगी। पर हवाओं की बात की जाए तो 16 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं 18 अप्रैल यानि सोमवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। जिसका असर मध्यप्रदेश में देखने को मिल सकता है।
इस साल के मानसून के पूर्वानुमान की बात करें तो जून में मानसून की दस्तक के बाद दमोह और ग्वालियर को छोड़कर अन्य जिलों में झमाझम बारिश होने के आसार है।
इस साल अच्छी बारिश का अनुमान —
आपको बता दें भारतीय मौसम विभाग (IMD Alert Monsoon) का पूर्वानुमान है कि इस साल पूरे देश में अच्छी बारिश होगी। जिसकी शुरुआत जून महीने से हो सकती है। उत्तर भारत की बात करें तो यहां बारिश सामान्य से बेहतर और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में सामान्य से कम बारिश का अंदाजा लगाया गया है। हालांकि मॉनसून के साथ-साथ बारिश पर ‘ला नीना’ का असर भी दिखेगा।इतना ही नहीं इस वर्ष मानसून लंबी अवधि के औसत (एलपीए) में रहने की संभावना है। जिससे 96 से 104% बारिश होने के आसार हैं।
कहां कितनी बारिश का अनुमान —
चंबल संभाग के दतिया को छोड़कर शेष जिलों में औसत से ज्यादा बारिश के आसार
ग्वालियर संभाग के ग्वालियर व शिवपुरी में बारिश औसत से कम रहने की संभावना
ग्वालियर व शिवपुरी में 98 फीसद से 99 फीसद तक बारिश की संभावना
चंबल संभाग में बारिश 104 फीसद तक हाेने के आसार
बुंदेलखंड के टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, सागर, छतरपुर में बारिश सामान्य से कम यानि 98 फीसद तक बारिश होने के आसार
इन जिलों में भी ग्वालियर व शिवपुरी की तरह बारिश के आसार