Aagar Malwa Arun Sharma News : मुठभेड़ में शहीद हुए अरुण शर्मा, कानड़ में सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

भोपाल। शनिवार को जम्मू काश्मीर में हुई Aagar Malwa Arun Sharma News एक मुठभेड़ में प्रदेश का जवान शहीद हो गया है। आपको बता दें जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारत माता की रक्षा करते हुए मध्यप्रदेश के आगर मालवा के वीर सपूत श्री अरुण शर्मा ने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। शहीद अरुण के इस त्याग पर मंत्री कैलाश विश्वास सारंग ने उनकी वीरता पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन अर्पित किया है।
गृह ग्राम कानड़ में होगा अंतिम संस्कार
शहीद अरुण शर्मा का शव अंतिम संस्कार के लिए गृह ग्राम कानड़ लाया जाएगा। नायब तहसीलदार कमल सिंह सोलंकी के अनुसार आर्मी जवान अरुण पुत्र मनोहर शर्मा (24) निवासी कानड़ जम्मू कश्मीर में पदस्थ थे। जो शनिवार को एक मुड़भेड़ में शहीद हो गए। उनके अनुसार शहीद जवान का पार्थिव शरीर संभवतः रविवार रात तक कानड़ पहुंचेगा। इसके बाद सोमवार सुबह ससम्मान शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी। जवान के शहीद होने की खबर से परिवार के साथ—साथ गांव में भी लोग गमगीन है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारत माता की रक्षा करते हुए मध्यप्रदेश के आगर मालवा के वीर सपूत श्री अरुण शर्मा जी नें सर्वोच्च बलिदान दिया है l
आपके शौर्य एवं वीरता को कोटि-कोटि नमन!
जय हिन्द pic.twitter.com/sPgLewhjJ5— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) April 16, 2022
0 Comments