Advertisment

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून कमजोर हुआ, रायपुर-बस्तर में बारिश से राहत, भूताही डैम टूटा

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून कमजोर हुआ, रायपुर-बस्तर में बारिश से राहत, बलरामपुर में बारिश से भूताही डैम टूटा

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी रहा, लेकिन अब प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है।

Advertisment

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में अब बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है।

तो वहीं सरगुजा संभाग में अगले कुछ दिनों तक बारिश होती रहेगी।

राजधानी रायपुर में रविवार सुबह से बादल छाए हुए थे।

कई इलाकों में ठंडी हवा भी चल रही है। इधर, बलरामपुर में भारी बारिश के कारण भूताही डैम टूट गया।

भूताही डैम के टूटने से वाड्रफनगर के गांव में पानी भर गया। इससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

Advertisment

मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में मानसून का दूसरा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है। ऐसे में बारिश की संभावना कम (Chhattisgarh Weather Update) है।

रायपुर में बारिश से थोड़ी राहत

रायपुर में बस्तर इलाके में फिलहाल बारिश से लोगों को राहत मिली है। हालांकि, रविवार को राजधानी के कई इलाकों में रुक-रुककर तेज और मध्यम बारिश हुई।

जानें कहां कितनी हुई बारिश

राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक 1 जून से 11 अगस्त तक राज्य में 777 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है।

Advertisment

बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 1698.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 373.0 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है।

वहीं सूरजपुर जिले में 678.0 मिमी, बलरामपुर में 998.0 मिमी, जशपुर में 573.5 मिमी, कोरिया में 711.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 738.2 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई (Chhattisgarh Weather Update) है।

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh News: रायपुर शहर सरकार का एजुकेशनल टूर, कोई फिश-स्पा तो कोई डांस कर रहा, दौरे पर मेयर समेत 65 नेता

Advertisment

रायपुर जिले में  658.3 मिमी बारिश

रायपुर जिले में 658.3 मिमी, बलौदाबाजार में 790.6 मिमी, गरियाबंद में 732.5 मिमी, महासमुंद में 545.2 मिमी, धमतरी में 705.3 मिमी, बिलासपुर में 691.0 मिमी, मुंगेली में 717.4 मिमी, रायगढ़ में 633.2 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 415.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 713.2 मिमी, सक्ती 607.9 कोरबा में 959.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 691.1 मिमी, दुर्ग में 484.0 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई (Chhattisgarh Weather Update) है,

कबीरधाम जिले में 594.0 मिमी, राजनांदगांव में 797.8 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 915.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 558.1 मिमी, बालोद में 835.2 मिमी, बेमेतरा में 433.7 मिमी, बस्तर में 838.1 मिमी, कोण्डागांव में 785.5 मिमी, कांकेर में 1005.1 मिमी, नारायणपुर में 914.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 996.7 मिमी और सुकमा जिले में 1073.3 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड हुई (Chhattisgarh Weather Update) है।

CG weather update chhattisgarh weather update Weather In Chhattisgarh Rain in Raipur chhattisgarh monsoon छत्तीसगढ़ मानसून Bhutahi Dam broken How will the weather be in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मौसम रायपुर में बारिश भूताही डैम टूटा सीजी मौसम अपडेट छत्तीसगढ़ वेटर अपडेट छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें