रायपुर। छत्तीसगढ़ में मॉनसून का सिलसिला अब थम सा गया है। प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं देखी जा रही है। जिससे तापमान में काफी वृद्धि हो गई है। लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। बीते तीन दिनों में प्रदेश का बिलासपुर जिला सबसे गर्म रहा है। जहां अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। जिससे सर्दी से पहले गर्मी का अहसास हो रहा है।
हालांकि प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से माध्यम बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में मौसम का हाल इसी तरह से बने रहने की संभावना है। वहीं आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ स्थानों में हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है। बता दें कि अचानक से सूर्य की तपिश तेज होने के कारण अस्पतलों में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है।
इसलिए बदला मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है इस कारण बारिश नहीं हो रही है। एक निम्न दाब का क्षेत्र मध्य बिहार के ऊपर स्थित है, वहीं एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 4.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। जिस कारण मौसम का मिजाज इसी तरह से बना रहने की संभावना है। वहीं आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।