Advertisment

Weather Update: इस सप्ताह यूपी समेत इन राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, तेज आंधी-तूफान की भी आशंका

Weather Update: मोसम विभाग ने 30 जून से 5 जुलाई तक देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Vishalakshi Panthi
weather update

Weather Update: देशभर में गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में कई राज्यों में तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना जताई है। विशेष रूप से 30 जून से 5 जुलाई के बीच उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

Advertisment

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

  • उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 30 जून से 5 जुलाई तक कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश का अनुमान है।

  • पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 30 जून से 3 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है।

  • राजस्थान में 2 से 5 जुलाई के बीच वर्षा की संभावना जताई गई है।

  • उत्तराखंड में 30 जून से 3 जुलाई तक अत्यधिक वर्षा हो सकती है।

  • पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 जून से 2 जुलाई के दौरान भारी बारिश की आशंका है।

  • पूर्वी राजस्थान में 4 और 5 जुलाई को भारी वर्षा का पूर्वानुमान है।

पश्चिम भारत का मौसम

  • कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के पहाड़ी क्षेत्रों और गुजरात राज्य में अगले एक सप्ताह तक कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

  • मराठवाड़ा में 29 और 30 जून को तेज बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश बनी रहेगी

  • अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 2 जुलाई से 5 जुलाई तक भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की आशंका है।

  • मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी सलाह का पालन करने की अपील की है।

Advertisment

प्रमुख शहरों का तापमान (अधिकतम / न्यूनतम):

शहरअधिकतमन्यूनतम
दिल्ली32°C26°C
मुंबई30°C25°C
कोलकाता32°C25°C
चेन्नई38°C30°C
पटना36°C28°C
रांची26°C22°C
भोपाल31°C25°C
हैदराबाद33°C23°C
अहमदाबाद29°C26°C
चंडीगढ़32°C25°C
जयपुर29°C26°C
रायपुर28°C22°C
अमृतसर35°C28°C
weather update monsoon IMD heavy rain alert mausam vibhag
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें