भोपाल। एमपी में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है। गुरुवार को प्रदेश के ग्वालियर में बारिश हुई तो भिंड में ओले गिरे। तेज हवाओं के कारण 4 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिरा है। भोपाल, इंदौर समेत पूरे प्रदेश में ठंड एक बार फिर बढ़ती दिख रही है। उज्जैन, धार और शाजापुर में सबसे ज्यादा 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरा है। एक बार फिर रात का पारा भी नीचे आने की संभावना जताई जा रही है।
आपको बता दें उत्तर में बर्फबारी और पाकिस्तान से आ रही ठंडी हवाओं के कारण राजस्थान में एक सिस्टम बना हुआ है। जो मौसम में बदलावा की मुख्य वजह है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
Weather Update : एमपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का यलो अलर्ट
मौसम एक नजर —
MP में फिर बदला मौसम का मिजाज
प्रदेश के कई जिलों में बारिश, भिंड में गिरे ओले
दिन और रात के तापमान में गिरावट
कई जिलों में तापमान 4 डिग्री तक गिरा
अगले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश का अनुमान
अगले 3 दिन तक रहेगा मौसम में बदलाव का असर