Advertisment

Weather Update: वैष्णो देवी के रास्ते में लैंडस्लाइड, 2 महिलाओं की मौत, एक घायल, आंध्र-तेलंगाना में बाढ़ के हालात

Weather Update: वैष्णो देवी के रास्ते में लैंडस्लाइड, 2 महिलाओं की मौत, एक घायल, आंध्र-तेलंगाना में बाढ़ के हालात

author-image
BP Shrivastava
Weather Update

Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है। मध्य प्रदेश और गुजरात समेत 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर के नए मार्ग पर सोमवार को लैंडस्लाइड हो गया। जिसमें घायल तीन महिला तीर्थ यात्रियों में से दो की मौत हो गई। एक लड़की का इलाज चल रहा है।

Advertisment

व्यवस्था में तैनात अफसरों ने बताया कि दोपहर करीब 2.35 बजे पांची के पास भूस्खलन हुआ। मिट्टी गिरने से मार्ग के ऊपर बना टीन शेड गिर गया। जिससे इसकी चपेट में कई लोग आ (Weather Update) गए।

[caption id="attachment_638087" align="alignnone" width="676"]publive-image तेलंगाना के महबूबाबाद में ट्रैक के नीचे से मिट्टी बह गई। इससे कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया।[/caption]

[caption id="attachment_638095" align="alignnone" width="693"]publive-image आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भारी बारिश के बाढ़ जैसे हालात हैं, निचले इलाकों में पानी भरा।[/caption]

Advertisment

आंध्र- तेलंगाना में बारिश से 19 लोगों की मौत

उधर,आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बाढ़ और बारिश के चलते 2 दिनों में आंध्र में 9 और तेलंगाना में 10 लोगों की मौत हुई है। दोनों राज्यों में 140 ट्रेन कैंसिल हुई हैं। 54 से ज्यादा ट्रेन डायवर्ट की गई हैं। NDRF की 26 टीम तैनात की गई हैं। उफनती नदियों के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। कई जगह रेलवे ट्रैक क्षतिग्रसत हो गए हैं। पानी के बहाव में रेल ट्रैक के नीचे का बेस गायब हो गए (Weather Update) हैं।

[caption id="attachment_638111" align="alignnone" width="603"]publive-image आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। पानी में फंसे लोगो को निकालते रेस्क्यू टीम के सदस्य।[/caption]

[caption id="attachment_638113" align="alignnone" width="627"]publive-image आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने मुआयना किया। कुछ इलाकों में 10 फीट तक पानी भरा हुआ है।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_638115" align="alignnone" width="627"]publive-image विजयवाड़ा में गले तक पानी में डूबे लोग बच्चों को कंधे पर बिठाकर सड़क पार करते हुए।[/caption]

आंध्र प्रदेश में 26 साल बाद भीषण बाढ़, हैदराबाद में स्कूलों की छ्ट्टी

आंध्र प्रदेश में 1998 के बाद ऐसी बाढ़ आई है। 17 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है। विजयवाड़ा में 2.76 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। कुछ इलाकों में 10 फीट तक पानी भरा है। तेलंगाना में सूर्यपेट, भद्राद्री, कोठागुडेम, महबूबाबाद जिले बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। खम्मम के 110 गांव पूरी तरह से पानी में डूबे हैं। हैदराबाद में आज स्कूलों की छुट्टी कर दी गई (Weather Update)  है।

जयपुर में कब्रिस्तान डूबा, कब्र से बाहर निकल बहने लगे शव

publive-image

जयपुर में बांध टूटने से कब्रिस्तान डूब गया, जिससे कई शव कब्र से बाहर निकल कर तेज बहाव में बहने लगे। ये नजारा देख लोग दंग रह गए। लेकिन लोगों ने झमझदारी दिखाते हुए नाले में उतरकर शवों को आगे बहने से रोका। स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से कब्र से बाहर आए शवों को निकाला और वापस कब्र में दफन किया। यह घटना सुबह नौ बजे की बताई गई।

Advertisment

दरअसल, हुआ यूं कि खोह नागोरियान इलाके में सोमवार सुबह करीब 9 बजे झमाझम बारिश में नूर का बांध की दीवार टूट गई और बांध का पानी दरगाह के पीछे कब्रिस्तान में घुस गया। कब्र से 5 शव बाहर आ गए। वहीं, कुछ देर बाद एक-एक कर लाशें पानी के बहाव में बहनें लगीं। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने वापस कब्र में (Weather Update) दफनाया।

PM ने आंध्र और तेलंगाना के सीएम से जाना हाल

प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी से फोन पर बात कर राज्य के हालात की जानकारी ली। PM ने दोनों को केंद्र की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

विजयवाड़ा, गुंटूर और हैदराबाद में बाढ़ जैसे हालात

सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, भारी बारिश ने राज्य को हिलाकर रख दिया है। विजयवाड़ा और गुंटूर शहर पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। विजयवाड़ा-गुंटूर नेशनल हाईवे और विजयवाड़ा-हैदराबाद नेशनल हाईवे भी बाढ़ से प्रभावित हैं। 100 से ज्यादा राहत शिविरों में 17 हजार लोग रह रहे हैं। बुडामेरु नदी उफान पर है। 1.1 लाख हेक्टेयर जमीन पर फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई (Weather Update)  हैं।

Advertisment

राजस्थान में बारिश का 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

राजस्थान में मानसून ने अगस्त में नया रिकॉर्ड बना दिया है। अगस्त में 344mm बरसात हुई, जो साल 2011 से 2023 तक सबसे ज्यादा है। इस साल इतनी बारिश अब तक किसी भी महीने में नहीं हुई। इससे पहले साल 2016 में अगस्त में 277.7mm बरसात दर्ज हुई थी, जो पिछले 13 साल में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड (Weather Update) था।

आज 15 राज्यों में भारी और 6 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार (2 सितंबर) को उत्तर प्रदेश-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश और गुजरात समेत 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। यूपी के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट है। ओडिशा में रविवार को भारी बारिश हुई। गंजम जिले में टोटा साही गांव में बारिश के कारण घर ढहने से 3 साल के बच्चे की मौत हो (Weather Update) गई।

3 सितंबर को 16 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने 3 सितंबर को राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, नगालैंड, असम, मेघालय, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: ऊटी की इन जगहों पर शूट हुई हैं बॉलीवुड की कुछ सुपरहिट फिल्में

ये भी पढ़ें: Ujjain Mahakal Rajsee Sawari: बदल गया बाबा महाकाल की सवारी का नाम, अब शाही नहीं कहिए राजसी सवारी, CM यादव ने दिया नाम

weather update Bansal News बंसल न्यूज़ mp weather वेदर अपडेट एमपी का मौसम rain alert in mp landslide मौसम का हाल vaishno devi weather condition Flood in Andhra-Telangana Country's Weather वैष्णो देवी लैंडस्लाइड्र आंध्र- तेलंगाना में बाढ़ एमपी में बारिश का अलर्ट देश का मौसम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें