नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से आज यानी रविवार को मौसम एक बार फिर करवट लेगा। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में दिन भर बादल छाए रहने के साथ शाम तक हल्की बारिश हो सकती है। जिससे अधिकतम व न्यूनतम पारे में कमी होगी व ठंडक बढ़ेगी।
मौसम विभाग की मानें तो, शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो अधिक 26.8 डिग्री से ठंडक बढ़ेगील्सियस व न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो अधिक 11 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर धूप निकलने से ठंड से हल्की राहत मिली, लेकिन शाम को सर्द हवाओं की वजह से मुश्किलें बढ़ गई हैं।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके साथ ही सुबह के समय कोहरा भी रहेगा। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर 48 से 98 फीसदी रहा। अगले सप्ताह के मध्य से पारा लुढ़कने के साथ सर्दी बढ़ने की संभावना है। इतना ही नहीं, दिनभर बादल छाए रहने के कारण शाम तक बारिश होने की संभावना है। हवाओं की रफ्तार मध्यम रहेगी व प्रदूषण से अधिक राहत मिलने की संभावना नहीं है।