/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/weather-6-1.jpg)
नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ के असर से बार—बार हवाओं का रुख बदलने से एक—दो दिन से ठंड के तेवर नरम—गरम पड़े हुए हैं। मौसम विज्ञानियों की मानें तो इसी के चलते वातावरण में नमी से बादल बन रहे हैं। जानकारों की मानें तो 19 दिसंबर के तीव्र आवृति के पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों पर जबरजस्त बर्फबारी के आसार दिख रहे हैं। इसका असर एमपी में भी देखने को मिलेगा। इसके बाद 22 दिसंबर के बाद प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड अपना असर दिखने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें :Shani Good Effect : नए साल में इन राशियों पर शनि होंगे मेहरबान, नहीं रुकेंगे कोई काम
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला के अनुसार 19 दिसंबर को एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश कर सकता है। जिसके चलते पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके दो दिन बाद यह सिस्टम उत्तर भारत से आगे बढ़ जाएगा। जिसके बाद 22 दिसंबर से हवा का रुख उत्तरी होने लगेगा। सर्द हवाओं से ठंड के एक बार लौटने के आसार बनेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें