रायपुर। प्रदेश में मॉनसून का सिलसिला थम गया है और गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। कई जिलों में सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है। बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश में बारिश ने जमकर कहर बरसाया है। हालांकि अब मॉनसून ने पूरी तह से विदाई ले ली है और प्रदेश में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। जिस कारण मौसम खुशनुमा होने लगा है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में जल्द ही ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी। रायपुर में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री तक चले गया है। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में अभी से ही ठेड पड़ना शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में अगले सप्ताह तक तापमान में और गिरावट आएगी वहीं ठंड भी बढ़ सकती है।
इस तरह रहा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में कई स्थानों में मौसम साफ बना रहा वहीं शाम होते ही हल्की ठंड का एहसास होने लगा। वहीं राजधानी रायपूर में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। यहां सुबह शाम गुलाबी ठंड का आभास किया जा रहा है। रायपुर में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री तक पहुंच चुका है। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ का तापमान अभी सबसे कम दर्ज किया गया है। यहां अभी से ही ठंड पड़ना शुरू हो गई है।