Weather Update 13-17 August Forecast: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर से करवट की है। बीते 24 घंटे में अचानक हुई मूसलधार बारिश ने लोगों को हैरान कर दिया है।
राजधानी की सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। वहीं, बारिश के कुछ ही घंटों बाद निकली तेज धूप और उमस ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी।
दिल्ली-एनसीआर में फिर बदला मौसम का मिज़ाज
दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। जहां पहले हल्की बारिश का अंदाज़ा था, वहीं बीते 24 घंटे में हुई मूसलधार बारिश ने लोगों को चौंका दिया। जगह-जगह पानी भर गया और ट्रैफिक रेंगने लगा। बारिश रुकने के बाद निकली तेज धूप और उमस ने भी परेशान कर दिया।
13-14 अगस्त को फिर जोरदार बरसात के संकेत
स्काईमेट वेदर के एक्सपर्ट महेश पलावत के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जो 17 अगस्त तक उत्तर भारत में अच्छी बारिश करवाएगा। दिल्ली-एनसीआर में 13 और 14 अगस्त को गरज-चमक के साथ तेज बारिश और 25-35 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। आसमान में बादल भी छाए रहेंगे।
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह बदल चुका है। अगले 48 घंटे भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों और पूर्वी यूपी के लगभग सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने का खतरा है।
देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बरेली, वाराणसी और आज़मगढ़ जैसे इलाकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी
एमपी में मानसून फिर एक्टिव हो गया है। विदिशा में 91 मिमी बारिश हुई, जबकि छतरपुर, जबलपुर, मंडला और खरगोन में भी तेज बरसात दर्ज की गई। 14 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट है।
इस बार अब तक औसत से 28% ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो खेतों के लिए अच्छी है, लेकिन शहरों में दिक्कत बढ़ा रही है।
15 अगस्त का मौसम
स्वतंत्रता दिवस पर भी बारिश से पूरी तरह राहत नहीं मिलेगी। दिल्ली, यूपी और एमपी में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। सुबह के वक्त कुछ जगहों पर तेज बारिश से कार्यक्रमों पर असर पड़ने का खतरा है।