Advertisment

मध्‍य प्रदेश और राजस्थान में बाढ़ का अलर्ट: उत्तराखंड में 4 सितंबर तक रहेगा मौसम खराब, तेलंगाना में रेल पटरी बही

Weather News: देश में चारों ओर भारी बारिश का कहर जारी है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पिछले 48 घंटो से भारी बारिश देखने को मिल रही है।

author-image
Aman jain
Weather News

Weather News

Weather News: देश में चारों ओर भारी बारिश का कहर जारी है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पिछले 48 घंटो से भारी बारिश देखने को मिल रही है। इन प्रदेशों के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस बारी के कहर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में आंध्र के विजयवाड़ा में लैंडस्लाइड में 5 लोगों की जान भी चली गई है।

Advertisment

तेलंगाना में के समुद्रम और महबूबाबाद के बीच रेलवे की पटरी तक बह गई है। इससे दिल्ली-विजयवाड़ा रूट पर सभी बंद कर दी गई हैं। आंध्र और तेलंगाना आने-जाने वाली करीब 6 ट्रेनें कैंसिल और 9 डायवर्ट की गई हैं। इसी के साथ मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।

publive-image

आंध्र प्रदेश में बाढ़ से कई लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन से कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं। आपको बता दें कि इन घटनाओं में कम से कम 8 लोगों की जान चली गई है। प्रदेश के निचले इलाकों से कई निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और राष्ट्रीय और राज्य आपदा राहत बलों और पुलिस के अभियान के कारण लगभग 80 लोगों अभी तक बचाया जा चुका है।

यह भी पढ़ें-  Redmi का शानदार फोन लॉन्‍च: 12 हजार से कम कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स, जानें डिटेल

Advertisment

उत्‍तराखंड में भारी बारिश

उत्तराखंड में एकबार फिर जोरदार बारिश देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 4 सितंबर तक मौसम खराब रहने की बात कही है। IMD ने 4 सितंबर तक उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की भी आशंका जताई गई है।

publive-image

गुजरात घरों में घुसे मगरमच्‍छ (Weather News)

मध्य प्रदेश और राजस्थान में सितंबर शुरू होने के साथ ही पूरे प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल रही है। मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटे तेज बारिश का दौर शुरू रहने वाला है। यहां मौसम विभाग ने बाढ़ और लैंडस्लाइड की भी संभावना जताई है। गुजरात के वडोदरा में 27 से 29 अगस्त के बीच 24 मगरमच्छ रिहाइशी इलाकों में घुस गए थे। आज MP समेत 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है।

18 राज्यों में 2 सितंबर को बारिश का अलर्ट

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 2 सितंबर को कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, सिक्किम, मणिपुर, असम, नगालैंड, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुजरात के कई जिलों में अगले 3 दिन तक बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट रहेगा। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 2 सितंबर को भारी बारिश का अनुमान जताया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- IRCTC Andaman Package: मात्र इतने में बना लें अंडमान के टूर का प्लान, पैकेज में है खाने-पीने और रहने की भी सुविधा

weather update weather news Weather News today IMD weather IMD News latest weather news imd heavy rain alert imd weather news andhra weather updte weather news latest update cyclone asna asna cyclone asna update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें