Advertisment

Weather Update: हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा ग्रस्‍त राज्य घोषित, बारिश को लेकर जारी किया रेड अलर्ट

हिमाचल प्रेदश में बारिश को लेकर अलगे दो दिनों के लिए रेड अर्लट जारी किया है। प्रदेश की राजधानी शिमला अब तक रिकॉर्ड स्तर की बारिश हुई है।

author-image
Agnesh Parashar
Weather Update: हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा ग्रस्‍त राज्य घोषित, बारिश को लेकर जारी किया रेड अलर्ट

शिमला। हिमाचल प्रेदश में बारिश को लेकर अलगे दो दिनों के लिए रेड अर्लट जारी किया है। प्रदेश की राजधानी शिमला अब तक रिकॉर्ड स्तर की बारिश हुई है। शिमला में 190 मिलीमीटर दर्ज की गई है। शिमला में जारी प्रकृतिक आपदा के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

Advertisment

भूस्‍खलन और पेड़ों के उखड़ने राज्य के लोगों को बड़े पैमाने पर क्षति हुई है। साथ ही कई लोगों को अपनी जान भी गवानीं पड़ी है। इस आपदा में। राज्य सरकार ने पूरे राज्य को प्राकृतिक आपदा ग्रस्‍त राज्य घोषित कर दिया है।

23 और 24 अगस्त तक स्कूल बंद

प्राकृतिक आपदा को देखते हुए शिमला प्रशासन ने सभी स्कूल और कॉलेजों को 23 और 24 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कों पर भी वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। इसकी नतीजा है कि नेशनल हाईवे कुल्लू- मनाली को फिर बंद करना पड़ा है। हाइवे बंद होने से भी ट्रेफिक जाम लगा हुआ है। वहीं सोलन के कुछ घरों में दरारें भी आना शुरू हो गई हैं। इसके अलावा राज्य में बद्दी के मुख्य बैरियर पुल का एक पिलर तक भारी बारिश की वजह से ढह गया है।

सीएम कही ये बात

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट किया और कहा, शिमला जिले के बलदेयां के शोल गांव के पास एक भूस्खलन में एक जोड़े की असामयिक मृत्यु के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ है। मैंने प्रशासन को प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। मेरे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं क्योंकि वे इस हृदय विदारक क्षति से जूझ रहे हैं। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले।

Advertisment

धर्मशाला में सन्नाटा

भारी बरसात के चलते हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में सन्नाटा पसर गया है। वर्किंग डेज़ में जहां इस वक़्त कचहरी अड्डे समेत समूचे शहर में चहल-पहल बनी रहती थी वहीं आज मूसलाधार बारिश ने आवाजाही को भी पूरी तरह से बाधित कर दिया है।

90 फीसदी होटल हुए खाली

मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि, हिमाचल में आई आपदा के कारण लोग पहाड़ी क्षेत्रों में आने से डर रहे हैं। वहीं बीते कुछ दिनों से मसूरी में बारिश के कारण पर्यटक यहां नहीं आ रहे हैं। होटलों में एडवांस बुकिंग रद्द की जा रही है। जो पर्यटक यहां ठहरे हुए हैं वे भी लौट रहे हैं। 90 फीसदी होटल खाली पड़े हैं।

ये भी पढ़ें: 

Haddi Trailer Release: रौंगटे खड़े करने वाला ‘हड्डी’ ट्रेलर रिलीज, किन्नर की भूमिका में दिखे नवाज

Advertisment

Aaj ka Rashifal: इन 4 राशि के लोगों का रुका हुआ काम हो जाएगा पूरा, जानिए अपना आज का राशिफल

Delhi News: विजिलेंस डिपार्टमेंट ने सीएम के निजी सचिव के बंगले का आवंटन किया रद्द, कहा- ‘नियमों की हुई अनदेखी’

Mika Singh Health: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को गले में हुआ इंफेक्शन, लोग मांग रहे भगवान से दुआ

Advertisment

Mika Singh Health: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को गले में हुआ इंफेक्शन, लोग मांग रहे भगवान से दुआ

himachal pradesh news Himachal Pradesh Weather Red alert Dharamshala news धर्मशाला न्यूज़ रेड अलर्ट Himachal pradesh Weather Update हिमाचल प्रदेश मौसम हिमाचल प्रदेश वेदर अपडेट हिमाचल प्रेदश न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें