Advertisment

Weather Update: MP में थमा तेज बारिश का दौर, अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम

15 अगस्त से एक बार नया सिस्टम एक्टिव होने से एमपी में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather: क्या नौतपा की शुरूआत होगी बारिश के साथ, भोपाल में 25 से 28 मई तक तेज बारिश

भोपाल। MP Weather Update:  मध्यप्रदेश में अगस्त का पहला सप्ताह भारी बारिश के साथ गुजरा, लेकिन अब बीते दो दिनों से तेज और भारी बारिश का दौर थम चुका है। मौसम विभाग ने अब एक बार फिर मौसम बदलने का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही अब ​दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोत्तरी का अनुमान जताया है, 15 अगस्त से एक बार नया सिस्टम एक्टिव होने से एमपी में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं।

Advertisment

इन जिलों में अभी तक भारी बारिश (MP Weather)

वैसे तो मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में मिली जुली बारिश हुई है, लेकिन जबलपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा कुछ ऐसे जिले हैं जहां अति भारी बारिश ने तांडव मचाया है। बीते दिनों हुई हैवी रेन के चलते जबलपुर के बरगी डेम के पहले तो 15 उसके बाद पूरे 19 गेट खोल दिए गए। तो वहीं कई जिलों में भारी बारिश के चलते लोगों ने अपनी जान गंवाई।

अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम (MP Weather Forcast)

मौसम वैज्ञानियों के अनुसार अगले 5 दिनों तक आसमान साफ रहेगा। लेकिन इसके बाद एक बार फिर नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से भारी बारिश का दौर शुरू होगा।

बीते 24 घंटों के वर्षा के प्रमुख आंकड़े

मौसम विभाग के अनुसार जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो डिंडोरी में 5.02, मांडा में 4.1 जैसीनगर, लालबर्रा में 3, पाली और उदयगढ़ में 2.2, बरसा में 2.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग में जिलों में वर्षा दर्ज की गई। शेष संभागों के जिलों में मौसम सामान्य रूप से साफ रहा।

इन जिलों में गरज-चमक का यलो अलर्ट

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट जिलों में गरज—चमक साथ बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विभाग में जारी की है। इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इतनी गति से चलेगी हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार ( MP Weather Forcast) गुरूवार के पूर्वानुमान के अनुसार हवा की औसत गति 14 से 16 किमी प्रति घंटे की रह सकती है। तो वहीं सुबह का अधिकतम तापमान 30 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। आकाश की स्थिति मेघमय रहेगी।

Advertisment

MP-Weather-Update-imd-report-9-august

मौसम विभाग की चेतावनी जारी (MP Weather Alert)

बारिश के दौरान घर के अंदर से पेड़ के नीचे सेट के फर्श पर न रहें।

सावधानियों और कीका सहारा किउपकरणों के कान के दौरान जत

बात उन सभी वस्तुओं से दूर रहे जो बिजली का संचालन करती है।

बिजली गिरने के दौरान घर के अंदर रहें और स्विच बंद करें।

पुराने मकानों से दूर रहे मौसम चेतावनी सरकारी निर्देशों का पालन करें।

monsoon mp weather update mp rain alert bhopal lake एमपी वेदर भोपाल मौसम केंद्र Increased tension of farmers bhopal bada talab ka bada water level Today weather forcast yellow heavy rain alert 9 august
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें