Advertisment

Weather Update: इस राज्य में भारी बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे 4 लोग, जानें आगे कैसा होगा मौसम

पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों में कहीं कहीं भारी और कहीं कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। इसबीच प्रदेश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी।

author-image
Bansal News
Weather Update Today: उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

जयपुर। Weather Update राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों में कहीं कहीं भारी और कहीं कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। इसबीच प्रदेश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा के जगपुरा में 8 सेंटीमीटर, कोटा के सांगोद में 5 सेंटीमीटर, झालावाड़ के अकलेरा में 5 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के निथुवा में 5 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के वेजा में 4 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 4 सेंटीमीटर, और राज्य के अन्य कई हिस्सों में 3 सेंटीमीटर से 1 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि प्रदेश के झालावाड़ जिले के चार थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस कंट्रोल रूम (झालावाड़) ने रविवार को बताया कि जिले में शनिवार को अलग अलग थाना क्षेत्रों असनावर, खानपुर, मंडावर और दांगीपुरा में आकाशीय बिजली के गिरने से झुलसे कुल चार व्यक्तियों की मौत हो गई। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कमजोर हुए मानसून के बाद शनिवार शाम को मानसून फिर से सक्रिय हुआ ओर राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ है। टोंक, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों में कई जगहों पर बरसात हुई।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना अति कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर डिप्रेशन में परिवर्तित हो चुका है तथा वर्तमान में यह उड़ीसा व छत्तीसगढ़ के आसपास के क्षेत्रों के ऊपर स्थित है। उन्होंने बताया कि इस तंत्र के अगले 24 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश की तरफ आगे बढ़ने तथा धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। शर्मा ने बताया कि इस तंत्र का सर्वाधिक असर पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में आगामी 13-14 व 15 सितंबर को दर्ज होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान इन संभागों के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं केवल हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

राज्य के पश्चिमी हिस्सों जोधपुर, बाड़मेर, चूरू जैसलमेर, बीकानेर में गर्मी से लोग परेशान है, राज्य में दिन का सबसे अधिक तापमान जोधपुर के फलौदी में 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी फलौदी में 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 40.8, बीकानेर में 40.5 डिग्री, बाड़मेर में 39.4 डिग्री, चूरू में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Advertisment
weather update weather news weather update today rajasthan Today Weather weather weather today Weather Updates Weather Report kolkata weather update Rajasthan Weather rajasthan news pagasa weather update today weather forecast for today weather report today weather update today live rajasthan today weather Rajasthan Weather News rajasthan weather news live today west bengal weather update weather in rajasthan Rajasthan Latest News rajasthan weather report rajasthan weather report today rajasthan weather today Rajasthan Weather Update weather outlook for rajasthan north bengal weather update tropical weather daily weather mang tani weather update today mosam jankari rajasthan mosam update rajasthan today rajasthan weather uk weather weather uk weather update today west bengal weather update with mang tani
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें