मध्य प्रदेश में कोहरा और कड़ाके की ठंड, मकर संक्रांति पर मालवा-निमाड़ में बूंदाबांदी के आसार, 15 जनवरी को आधे मप्र में छाए रहेंगे बादल. भोपाल, इंदौर और ग्वालियर भी बूंदाबांदी का अलर्ट, सुबह से ही भोपाल और ग्वालियर-चंबल में कोहरा, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी से मौसम में बदलाव, प्रदेश में सबसे कम 7.5 डिग्री पारा मंडला में दर्ज, दमोह में 7, सतना और उमरिया में 2 मिमी हुई बारिश.