/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/eofe8ft2-bansal-news-1.webp)
Weather Update
Weather Update: मौसमी उतार-चढ़ाव के कारण शुक्रवार 10 जनवरी को राजधानी चार घंटे तक कोहरे की चादर में लिपटी रही। घने कोहरे के कारण विजिविलिटी कम रही।
https://twitter.com/AHindinews/status/1877942637694504972
दिल्ली में 100 से अधिक रेलगाड़ियां देरी से पहुंचीं
33 से अधिक रेलगाड़ियां देरी से दिल्ली से रवाना हुईं, जबकि 100 से अधिक रेलगाड़ियां देरी से दिल्ली पहुंचीं। शुक्रवार 10 जनवरी को दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन कड़ाके की ठंड बरकरार रही।
अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम था।
यूपी में बड़ेगा ठंड का कहर
https://twitter.com/AHindinews/status/1877915297803542979
उत्तर प्रदेश हाड़ कंपा देने वाली ठंड और घने कोहरे का सामना कर रहा है। आज से मौसम बदल रहा है. शनिवार से दो दिन तक राज्य के 38 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिसके चलते आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी।
आज नोएडा, गाजियाबाद, आगरा समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। सोमवार से तापमान में और गिरावट आएगी।
तापमान में गिरावट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sN046G8O-up.webp)
मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। देर रात और सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।
कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। 13 जनवरी से एक बार फिर मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।छत्तीसगढ़ में चलेगी शीतलहर
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/XhSln1xH-cg.webp)
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके चलते सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कई इलाकों में शीतलहर का कहर जारी है। अंबिकापुर के मैनपाट में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जहां खाली मैदानों पर घास पर ओस की बूंदें जम गई। वहीं बलरामपुर में भी रात का पारा 3.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इलाके में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
रायपुर संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा कम रहेगा, जबकि बस्तर संभाग में यह सामान्य स्तर पर बना रहेगा। प्रदेश में अधिकतम तापमान 28.6°C (KVK बीजापुर) दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 4.3°C (अंचिकापरु और AWS बिलासपुर) के आसपास रिकॉर्ड किया गया।
ये सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के तीन संभागों में शीतलहर चल रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि प्रदेश में उत्तर शुष्क (ड्राई) हवा छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रही है, जिसका असर तीन संभागों में सबसे ज्यादा है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 घंटे तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद तापमान में क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है, इससे ठंडी से राहत मिलेगी।
एमपी में दो दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मध्यप्रदेश में अगले दो दिन तक कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। 11-12 जनवरी को ग्वालियर-मुरैना समेत 34 जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं, नर्मदापुरम, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, हरदा, बैतूल और बुरहानपुर में ओले गिरने का अलर्ट है।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार (13 जनवरी) से तेज सर्दी का दौर दोबारा शुरू होगा। मौसम वैज्ञानिक, वीएस यादव के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण ओले-बारिश का अलर्ट है। दिन और रात के तापमान में वृद्धि होगी। 13 जनवरी से पारा गिर जाएगा।
दो मौसमी सिस्टम के कारण होगी बारिश
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि पूर्वी व पश्चिम दो विपरित दिशाओं की हवा आपस में टकराने से नमी आएगी। यही नमी मावठे के रूप में बरसेगी। इस कारण अगले 48 घंटे तक भोपाल में बादल छाने की संभावना है।
बर्फीली हवा के असर से कड़ाके की ठंड
[caption id="attachment_734409" align="alignnone" width="751"]
Weather Update[/caption]
पिछले दिनों हवा चलने से मध्यप्रदेश के कई शहरों में दिन-रात में कड़ाके की सर्दी रही। पिछले चार दिन पारा काफी नीचे रहा। अब यह सिलसिला शनिवार को रूक जाएगा। आईएमडी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख में बर्फ पिघलने से ठंड बढ़ेगी।
अगले 2 दिन कैसा रहेगा एमपी का मौसम?
11 जनवरी- शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर और नर्मदापुरम में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, डिंडोरी, पांढुर्णा, और नरसिंहपुर में गरज-चमक के साथ बारिश संभव है।
12 जनवरी- छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, जबलपुर, दमोह, कटनी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मउगंज, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, मंडला, डिंडोरी, मैहर, उमरिया और शहडोल में बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें- MP Weather Update: अगले 2 दिन तेज ठंड पर ब्रेक, ग्वालियर-जबलपुर समेत इन 34 जिलों में बारिश का अलर्ट
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में शीतलहर का कहर जारी, तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की होगी गिरावट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें