Advertisment

Weather Update: आ रहा है चक्रवाती तूफान 'जवाद', इन राज्यों में होगी भारी बारिश!

Weather Update: आ रहा है चक्रवाती तूफान 'जवाद', इन राज्यों में होगी भारी बारिश!

author-image
Bansal News
Weather Update: आ रहा है चक्रवाती तूफान 'जवाद', इन राज्यों में होगी भारी बारिश!

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में अगले कुछ दिनों में चक्रवाती तूफान के विकसित होने की संभावना है। दरअसल, मौसम विभाग ने कहा कि यदि सिस्टम इस चक्रवात में विकसित होता है, तो इसे 'जवाद' कहा जाएगा। जवाद को सऊदी अरब द्वारा दिया गया नाम है। भारत मौसम विज्ञान विभागयानी आईएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित होने वाले तूफान की प्रक्रिया शनिवार को शुरू हुई, जिससे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक ऊपरी चक्रवाती परिसंचरण का निर्माण हुआ।

Advertisment

इसके साथ ही, आईएमडी के नवीनतम मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरी अंडमान सागर और इसके आस-पास के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके प्रभाव से अगले 36 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। चक्रवात के बाद के 4-5 दिनों के दौरान दक्षिण ओडिशा-उत्तर आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ने की संभावना भी है। मानसून की वापसी के बीच उत्तर भारत समेत देश के अधिकतर हिस्सों जैसे केरल, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका भी जताई गई है।

News weather update Weather Update News rain alert national National News national news hindi news #cyclonic storm HPCommonManIssue cyclonic storm Jawad end of monsoon Jawad monsoon end news threat of a cyclonic storm चक्रवाती तूफान जवाद जवाद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें