Advertisment

Weather Update: अब कमजोर पड़ेगा चक्रवात 'जवाद'! इन राज्यों के लिए राहत की खबर

Weather Update: अब कमजोर पड़ेगा चक्रवात 'जवाद'! इन राज्यों के लिए राहत की खबर Weather Update: Cyclone 'Jawad' will weaken now! Relief news for these states

author-image
Bansal News
Weather Update: अब कमजोर पड़ेगा चक्रवात 'जवाद'! इन राज्यों के लिए राहत की खबर

भुवनेश्वर। चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ शनिवार मध्याह्न तक ओडिशा-आंध्र प्रदेश तट पहुंचने से पहले गहरे दबाव में तब्दील होकर कमजोर पड़ सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले एक साल में ‘गुलाब’ और ‘यास’ की मार झेल चुके इन पूर्वी तटीय राज्यों को इससे राहत मिलने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया, “इसके धीरे-धीरे कमजोर पड़ने और अगले 12 घंटे में उत्तर की ओर बढ़ने की उम्मीद है और इसके बाद यह उत्तर की तरफ ओडिशा के तट की तरफ गहरे दबाव के क्षेत्र के रूप में पुरी के पास जा सकता है।”

Advertisment

बुलेटिन में कहा गया कि इसके बाद ‘जवाद’ के और कमजोर होने और उत्तर-पूर्वोत्तर की तरफ ओडिशा से पश्चिम बंगाल के तट की ओर बढ़ने के आसार हैं। भुवनेश्वर के मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी यू एस दास ने कहा, “यह समुद्र में कमजोर पड़ने के बाद गहरे दबाव के रूप में पुरी के तट से टकरा सकता है।” विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने शुक्रवार को बताया था कि चक्रवात बंगाल की खाड़ी से जाने से पहले पुरी जिले के आसपास टकरा सकता है।

कमजोर पड़ सकता चक्रवात 

उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, “एक छोटी सी अच्छी खबर है। चक्रवात के पुरी तट पर पहुंचने तक वह कमजोर पड़ सकता है। मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन में यह जानकारी सामने आई है।” ओडिशा के पूरे तटीय क्षेत्र में शुक्रवार रात से बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि पिछले 12 घंटे में पारादीप में सबसे ज्यादा 68 मिलीमीटर बारिश हुई और भुवनेश्वर में 10.4 मिलीमीटर बरसात हुई।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि ‘जवाद’ के कारण ओडिशा के पुरी तट पर 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है जो 110 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है। इस बीच जेना ने कहा कि सरकार ने जिला अधिकारियों से कहा है कि गंजाम, खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और कटक जिले के नियाली के प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को निकाला जाए। उन्होंने कहा कि सभी को नहीं निकाला जाएगा क्योंकि अन्य चक्रवातों की तुलना में ‘जवाद’ की हवा की गति धीमी है। जेना ने कहा की मछली पकड़ने की लगभग 22,700 नौका पहले से समुद्र और चिल्का झील से वापस आ चुकी हैं।

Advertisment
weather update weather news weather update today weather weather today Weather Updates #cyclone cyclone alert Weather Report covid19 news update cyclone jawad cyclone jawad alert cyclone jawad in odisha cyclone jawad latest news cyclone jawad latest updates cyclone jawad news cyclone jawad track cyclone jawad update cyclone update imd cyclone jawad jawad cyclone jawad cyclone update jawad update latest weather update odisha corona update today weather report today weather update latest weather news today pagasa weather update today weather forecast live update weather report today weather update today live today weather news live Weather Forecast Today Live Updates ap news updates Kolkata Weather today weather news update cyclone jawad latest update cyclone jawad in ap cyclone jawad live tracking cyclone jawad live updates andhra pradesh cyclone cyclone in odisha cyclone jawad live update cyclone jawad odisha cyclone jawad update in bengali cyclone jawad updates live cyclone jawadd landfall cyclone news cyclone news live jawad cyclone live updates jawad cyclone updates jawad news update jawad updates news18 odia live updates odisha cyclone news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें