/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-12-14-at-10.03.39-AM.jpeg)
नई दिल्ली। देश भर में अब से ठंड आसमान छुएगी, हालांकि ठंड का प्रकोप आज सुबह से ही जारी हो चुका है। Weather Update बादल छाए रहने के साथ ठंडी हवाएं चल रही है जिससे शीतलहर बढ़ गई है। वहीं, IMD माैसम विभाग के अनुसार 14 और 15 दिसंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं।
कहां, कैसा रहेगा मौसम का हाल
जैसे जैसे ठण्ड बढ़ रही है, चंडीगढ़ शहर में अब रात और सुबह के समय कोहरे की चादर भी बिछने लगी है। इस दौरान तेज़ हवाओं के कारण ठंडक ज्यादा हो रही जिससे तापमान में भी गिरावट आ रही है। बात की जाए रात के तापमान की तो फ़िलहाल करीब सात डिग्री की गिरावट देखने को मिल रही है जिससे न्यूनतम पारा आठ डिग्री तक पहुंच गया है।
वेस्ट राजस्थान में चक्रवाती दवाब बन रहा है जिसका असर इसके साथ लगे राज्यों पर भी होगा। इसके साथ ही, जम्मू-कश्मीर में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ से वेस्टर्न हिमालयन क्षेत्रों पर असर होगा। सुबह और रात के समय में कोहरा छाया रहेगा, और दिन फिर बादल रहने के आसार हैं। कोहरा के दौरान विजिबिलिटी (देखने की क्षमता) भी कम रहेगी।
ये भी पढ़े:-Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! इन इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी
यहाँ होगी बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि, अगले दो दिनों में हरियाणा के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। जिसके बाद पहाड़ों से ठंडक मैदानों की ओर तेजी से बढ़ेगी। 14 दिसंबर को कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है, जबकि 17 दिसंबर के बाद कड़ाके की सर्दी शुरू होगी।
वहीं, पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पंजाब के कई जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर और नवांशहर में बारिश हो सकती है, 14 और 15 दिसंबर को धुंध और शीतलहर की शुरुआत हो सकती है।
ये भी पढ़े:-School College Closed: राजधानी में बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान, नए आदेश जारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें