/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/12-115-1.jpg)
Weather Update Chhattisgarh, रायपुर: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में बस्तर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain Fall) की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार एक अवदाब पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। यह अवदाब क्षेत्र खम्मन के नजदीक स्थित है। जिसके कारण बस्तर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश (Rainfall) हो सकती है।
भारी बारिश की चेतावनी
सोमवार से ही तूफान का असर संभाग में दिखने लगा है। जब तूफान समुद्र तट से टकराएगा तो बस्तर में भी अति भारी बारिश होने की संभावना बढ़ जाएगी। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार गहरा अवदाब आंध्र प्रदेश तट को काकीनाडा के पास पार कर लिया है। यह पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में 24 किलोमीटर प्रति घंटे के गति से आगे बढ़ रहा है।
कुछ जगहों पर बिजली गिरने की संभावना
इसी के साथ उन्होंने आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि, प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें