/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/mp-weather-1-2.jpg)
भोपाल। मप्र में लोग MP Weather Update अब अच्छी खासी ठंड झेलने के लिए तैयार हो जाएं। मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश के इंदौर, रतलाम, उज्जैन में रिमझिम बारिश के आसार हैं। तो वहीं भोपाल में धुंध और बूंदाबांदी हो सकती है। बादल छंटते ही पारा और गिरेगा जिसके साथ ठंड में बढ़ोत्तरी होगी। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में दूसरे लो प्रेशर के कारण बादल छाए हुए हैं। जिसके चलते लोगों को धुंध और कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी का सामना करना पड़ेगा। साथ मौसम विभाग के अनुसार 5 और 6 दिसंबर को प्रदेश में बारिश के आसार दिख रहे हैं।
अब पड़ेगी कड़कड़ाके की ठंड
इंदौर का हाल —
वहीं अगर इंदौर की बात करें तो एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर विगत 48 घंटों में 19 मिमी बारिश दर्ज हुई। दिनभर बादल छाए रहे तो वहीं अधिकतम तापमान में भी 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गर्ई। जिसमें अधिकतम तापमान सामान्य से 13 डिग्री कम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम सामान्य से एक अधिक 13.6 डिग्री दर्ज किया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें