/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-236-1.jpg)
नई दिल्ली। Weather Update मौसम में जहां कहीं बारिश तो कही तेज गर्मी का असर पसरा हुआ है वहीं पर अब आने वाले दिन में मौसम में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। जिसके साथ ही मौसम विभाग ( IMD) ने हल्की बारिश होने के आसार जाहिर किए है। वहीं पर इसके अलावा कई इलाकों में तापमान तेज होने का अलर्ट भी जारी किया है।
जाने IMD ने जारी किए पूर्वानुमान
आपको बताते चले कि, भारतीय मौसम विभाग ( IMD) ने अनुमान जारी करते हुए कहा कि, अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात,हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद (यूपी) और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
तापमान बढ़ने का अलर्ट
आपको बतात चले कि, मौसम विभाग के अनुसार आईएमडी दिल्ली के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मई के पहले पखवाड़े में लू की स्थिति कम गंभीर थी, जो उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को प्रभावित करती थी। अगला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत के करीब आ रहा है, जिसके चलते गर्मी का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। इसके अलावा तापमान की बात कर ली जाए तो, दिल्ली में अधिकतम तापमान बढ़ने के कारण गर्मी बढ़ने की स्थिति भी तेज हो गई है। सोमवार (16 मई) को भी दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पांच दिनों के अंदर राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बढ़ गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें