/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/weather-update-1.jpg)
भोपाल। पश्चिमी विक्षोभ Weather Update के चलते मौसम का मिजाज बदलने लगा है। हवाओं का रुख बदलने से तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। लेकिन मौसम विज्ञानियों की मानें तो 2 फरवरी यानि कल से एक बार फिर ठंड से आसार नजर आ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एक अन्य पश्चिकमी विक्षोभ के कारण ग्वालियर, चंबल, रीवा संभागों के जिलों में बादल छा सकते हैं। एक बार फिर बार कहीं—कहीं बौछारें भी पड़ सकती है।
इन संभागों में छा सकते हैं बादल —
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार कोे रहे मौसम की बात करें तो यहां बैतूल एवं खंडवा में शीतलहर का प्रभाव देखने को मिला है। इसके अलावा प्रदेश के रीवा, बैतूल, मंडला एवं ग्वालियर में सबसे कम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उनके मुताबिक पिछले दो दिन से हवा का रूख दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी बने रहने से प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन एवं रात के तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें