Advertisment

Weather Update: सावधान! आने वाले 24 से 48 घंटों तक देश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ेगी ठंड

Weather Update: सावधान! आने वाले 24 से 48 घंटों तक देश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ेगी ठंड Weather Update: Beware! Cold will increase in different parts of the country for the next 24 to 48 hours

author-image
Bansal News
Weather Update: होने लगा सर्दी का एहसास, जानिए आज के मौसम के ताजा हाल....

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार की सुबह मौसम Weather Update का अब तक का सबसे कम 8.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि यह औसत से एक डिग्री कम रहा। शहर में सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 302 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। पड़ोस के फरीदाबाद में (266), गाजियाबाद (262), ग्रेटर नोएडा (224), गुड़गांव (288) और नोएडा (254) में भी खराब श्रेणी में वायु गुणवत्ता दर्ज की गई।

Advertisment

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। शहर में शुक्रवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 314 दर्ज किया गया। इससे पहले दिल्ली में मौसम का सबसे कम तापमान बृहस्पतिवार को दर्ज किया गया था,तब तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस था।

मौसम विभाग ने दिन में हल्की धुंध छाए रहने और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान व्यक्त किया है। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 87 प्रतिशत दर्ज किया गया। आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने आने वाले 24 से 48 घंटों तक देश के विभिन्न हिस्सों में सर्दी के बढ़ने का अनुमान जताया गया है। तापमान में गिरावट के अलावा, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

weather update Weather forecast weather news delhi IMD winter delhi temperature today delhi winter season weather report today andhra rain fall Delhi AIR Pollution Delhi Coldest Day delhi ncr news delhi ncr weather himachal weather noida AQI delhi cold tamil nadu weather todays weather दिल्ली दिल्ली मौसम दिल्ली ठंड सर्दी का मौसम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें