भोपाल। प्रदेश में ठंड के तेवर Weather Update फिलहाल ठंडे पड़े हैं। ठंड में आता—उतार चढ़ाव फिलहाल सर्दी का अहसास कराता रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज यानि 24 दिसंबर और आने वाले दो दिनों के बाद यानि 26 दिसंबर तक ये प्रभावी रहेगा। जिसके चलते मौसम में नमी बने रहने से मध्य प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। इतना ही नहीं कहीं—कहीं हल्की बौछार के तौर पर बारिश भी हो सकती है। (western disturbance) सुबह के समय घना कोहरा छाने के भी संकेत हैं। फिर 30 दिसंबर के बाद मौसम साफ़ होने के संकेत मिल रहे हैं।
हिमालय की वादियों में बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है। लोग हाड़ कंपा देने वाली ठंड से ठिठुरने को मजबूर है। राजधानी भोपाल में भी ठंड अपने तेवर दिखा रही है। इसी बीच भोपाल में युवाओं का एक ग्रुप आलाव जलाते और मधुर संगीत के जरिए ठंड के इस मौसम का भी लुत्फ उठा रहा है।