Advertisment

Weather Update: 19 साल बाद अगस्त में 24 प्रतिशत की कमी के साथ सबसे कम हुई बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) Weather Update ने शुक्रवार को बताया कि इस वर्ष अगस्त में 19 साल में सबसे कम बारिश हुई। अगस्त माह में....

author-image
Bansal News
Weather Update: 19 साल बाद अगस्त में 24 प्रतिशत की कमी के साथ सबसे कम हुई बारिश

नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) Weather Update ने शुक्रवार को बताया कि इस वर्ष अगस्त में 19 साल में सबसे कम बारिश हुई। अगस्त माह में बारिश में 24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।

Advertisment

विभाग के अनुसार, कमजोर मानसून के दो प्रमुख दौर देशभर में नौ से 16 अगस्त और 23 से 27 अगस्त के बीच सक्रिय रहे, जब भारत के उत्तर-पश्चिम, मध्य तथा Weather Update आसपास के प्रायद्वीपीय और पश्चिमी तट पर कम बारिश दर्ज की गई।

आईएमडी ने कहा, ‘‘ अगस्त 2021 में, पूरे देशभर में बारिश दीर्घावधि औसत (एलपीए) से कम से कम 24 प्रतिशत कम थी, जो 2002 से यानी पिछले 19 से सबसे कम रही।’’ विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून आधिकारिक तौर पर एक जून को आता है और 30 सितंबर Weather Update तक सक्रिय रहता है।

जून के महीने में 10 प्रतिशत Weather Update अधिक वर्षा दर्ज की गई, लेकिन जुलाई और अगस्त दोनों में बारिश में क्रमशः सात और 24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। विभाग के अनुसार, अगस्त में देश में सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई।

Advertisment

आईएमडी के चार मौसम विभाग संभागों में से मध्य भारत में 39 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। देश के इस हिस्से में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, Weather Update छत्तीसगढ़ और ओडिशा का एक बड़ा क्षेत्र शामिल है। उत्तर-पश्चिम भारत, जिसमें उत्तरी भारतीय राज्य शामिल हैं, वहां 30 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई।

weather update hindi news Bansal News bansal news in hindi National News In Hindi India Meteorological Department india news in hindi india news india headlines latest india news भारत Samachar august अगस्त Temperature तापमान भारत मौसम विज्ञान विभाग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें