भोपाल. मध्यप्रदेश में राजधानी समेत कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है। देर रात से हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
इधर मौसम विभाग ने भी भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, खरगौन, अलीराजपुर, धार, रतलाम और झाबुआ में रेड अलर्ट है। इन जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है।
9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, बुराहानपुर, बड़वानी, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर नीमच और मंदसौर जिले में ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
इन जिलों में यलो अलर्ट
वहीं, बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, खंडवा, राजगढ़, सीहोर, भोपाल रायसेन और विदिशा जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।