/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-346.jpg)
Weather Today Update: देशभर में मार्च के महीने में गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है तो वहीं पर मौसम में कभी आंधी के साथ हल्की बारिश भी कई राज्यों में हो रही है इसे लेकर मौसम विभाग ने दक्षिण भारत (South India) में मौसम का अलर्ट जारी किया है जिसके साथ ही आने वाले मौसम की अपडेट कही है।
दक्षिण भारत में ऐसा है मौसम
आपको बताते चलें कि, भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज (29 मार्च) कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है तो वहीं पर बारिश से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे का मौसम होने से ठंडा और खुशनुमा माहौल हो सकता है। इसके अलावा इन दो दिनों में नई दिल्ली में मौसम की बात की जाए तो, हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। वही पर 30 मार्च को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 और अधिकतम तापमान 32.0 रह सकता है. 31 मार्च को न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 28 दर्ज किया जा सकता है।
उत्तरप्रदेश में मौसम कैसा है
यहां पर मौसम की बात की जाए तो, राजधानी लखनऊ में आज यानी 29 मार्च को तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग ने 30 और 31 मार्च को लखनऊ में धूलभरी आंधी चलने की उम्मीद तो वहीं पर पंजाब के जालंधर में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. 30 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक बारिश से मौसम हल्का ठंडा रहने की जानकारी दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें