Advertisment

MP Weather Update: एमपी में मौसम ने ली करवट, नर्मदापुर-बैतूल सहित इन जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट

MP Weather Update: एमपी में मौसम विभाग ने आज 26 फरवरी से 28 फरवरी तक 12 जिलों में बारिश और ओले को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: एमपी में मौसम ने ली करवट, नर्मदापुर-बैतूल सहित इन जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते दिनों हल्की गर्मी के अहसास के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में बारिश और ओले को लेकर अलर्ट (MP Rail Hail Alert) जारी कर दिया है। आज 26 फरवरी से 28 फरवरी तक कई जिलों में बारिश के आसार हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1761982948427882882

   सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड

दोपहर में भले ही गर्मी का अहसास होने लगा, लेकिन इसी बीच सुबह शाम चलने वाली सर्द हवाओं ने एक बार फिर मौसम में ठंडक घोल दी है।

MP-weather-update

  इन जिलों में ओले का अलर्ट

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के भिंड (Bhind), मुरैना, ग्वालियर(Gwalior) , जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। बाकी संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो संभाग में कई जिलों में विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला।

भोपाल(Bhopal Weather) , इंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। शहडोल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से अधिक और शेष संभागों में तापमान सामान्य रहा।

Advertisment

MP-weather-update

   सबसे कम तापमान वाले पांच शहर

सबसे कम तापमान वाले पांच शहरों में शाजापुर के गिरवर में 7.1, छतरपुर के बिजावर में 7.3 डिग्री, नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 7.4 डिग्री, बड़वानी के तलुन में 9.5 डिग्री, छतरपुर के खजुराहो में 10.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

   सबसे अधिक तापमान वाले शहर

सबसे अधिक तापमान वाले शेहरों की बात करें तो नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 24.8 डिग्री, सिंगरौली के देवरा में 25.2, सतना में 26.02, रीवा में 26.4, कटनी के पिपरौंध में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

   सबसे अधिक और सबसे कम तापमान वाले शहर

प्रदेश में सबसे अधिक तापमान की बात करें तो खरगोन में 32.02 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया। तो वहीं सबसे कम तापमान शाजापुर के गिरवर में 7.1 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया।

Advertisment

   26 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर 

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आज से दो दिनों तक यानी 26 से 28 फरवरी तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान प्रदेश (MP Weather Update) में तेज बारिश और ओले पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। ​इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ है।

पहले से एक्टिव इस विक्षोभ के अलावा एक अन्य ताजा पश्चिमी विक्षोभ 26 फरवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसी के साथ राजस्थान के मध्य भागों और आसपास के इलाकों पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है। इससे मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर बारिश वाला मौसम बन रहा है।

Bansal News mp weather mp weather update today mp weather Today weather forcast imd bhopal 26 feb mp weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें