MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते दिनों हल्की गर्मी के अहसास के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में बारिश और ओले को लेकर अलर्ट (MP Rail Hail Alert) जारी कर दिया है। आज 26 फरवरी से 28 फरवरी तक कई जिलों में बारिश के आसार हैं।
MP Weather Update: आज मध्यप्रदेश के इन शहरों में बारिश के आसार, इन जिलों में ओले गिरने का अलर्ट जारी #mpweather #mpweatherupdate #WeatherForecast #MadhyaPradeshNews #MPNews #mpweatherupdate #weathernews #weatherupdate #rain #alert #rainalert #bhopal #betul pic.twitter.com/Myxhr04brK
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 26, 2024
सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड
दोपहर में भले ही गर्मी का अहसास होने लगा, लेकिन इसी बीच सुबह शाम चलने वाली सर्द हवाओं ने एक बार फिर मौसम में ठंडक घोल दी है।
इन जिलों में ओले का अलर्ट
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के भिंड (Bhind), मुरैना, ग्वालियर(Gwalior) , जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। बाकी संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो संभाग में कई जिलों में विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला।
भोपाल(Bhopal Weather) , इंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। शहडोल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से अधिक और शेष संभागों में तापमान सामान्य रहा।
सबसे कम तापमान वाले पांच शहर
सबसे कम तापमान वाले पांच शहरों में शाजापुर के गिरवर में 7.1, छतरपुर के बिजावर में 7.3 डिग्री, नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 7.4 डिग्री, बड़वानी के तलुन में 9.5 डिग्री, छतरपुर के खजुराहो में 10.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
सबसे अधिक तापमान वाले शहर
सबसे अधिक तापमान वाले शेहरों की बात करें तो नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 24.8 डिग्री, सिंगरौली के देवरा में 25.2, सतना में 26.02, रीवा में 26.4, कटनी के पिपरौंध में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सबसे अधिक और सबसे कम तापमान वाले शहर
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान की बात करें तो खरगोन में 32.02 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया। तो वहीं सबसे कम तापमान शाजापुर के गिरवर में 7.1 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया।
26 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आज से दो दिनों तक यानी 26 से 28 फरवरी तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान प्रदेश (MP Weather Update) में तेज बारिश और ओले पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ है।
पहले से एक्टिव इस विक्षोभ के अलावा एक अन्य ताजा पश्चिमी विक्षोभ 26 फरवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसी के साथ राजस्थान के मध्य भागों और आसपास के इलाकों पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है। इससे मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर बारिश वाला मौसम बन रहा है।