Advertisment

MP में नए सिस्टम से बदलेगा Weather, कहीं होगी बूंदाबांदी तो कहीं छाएंगे बादल, जानें मौसम के हाल

MP Weather: MP में नए सिस्टम से बदलेगा Weather, कहीं होगी बूंदाबांदी तो कहीं छाएंगे बादल, जानें मौसम के हाल

author-image
Preetam Manjhi
MP में नए सिस्टम से बदलेगा Weather, कहीं होगी बूंदाबांदी तो कहीं छाएंगे बादल, जानें मौसम के हाल

   हाइलाइट्स

  • 30 मार्च से बदलेगा एमपी का मौसम
  • 29 मार्च को एक्टिव होगा नया सिस्टम
  • कहीं बूंदाबांदी तो कहीं छाएंगे बादल
Advertisment

MP Weather: 30 मार्च से मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में फिर मौसम बदलने वाला है। बता दें कि भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन समेत 32 जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बादल छाएंगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1772859506155782368?s=20

29 मार्च से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होगा, जिसकी वजह से मौसम (MP Weather) में बदलाव होगा। हालांकि, अभी एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। जिसका असर छतरपुर, मैहर, सतना और रीवा जिलों में देखने को मिल रहा है। इस कारण दिन के टेम्प्रेचर में मामूली गिरावट भी हुई। आने वाले दिनों में बादल छाएंगे और बूंदाबांदी होगी।

   कई जिलों में देखा गया गर्मी का असर

MP-Weather

आपको बता दें कि मंगलवार को एमपी के कई जिलों में गर्मी का असर (MP Weather) देखने को मिला। सीजन में पहली बार दमोह में दिन का टेम्प्रेचर 40.2 डिग्री पहुंचा। वहीं, नर्मदापुरम, रतलाम और धार में 39 डिग्री तापमान के पार रहा।

Advertisment

संबंधित खबर: CG Weather Today: बदल सकता है मौसम का मिजाज, कैसा रहेगा आपके इलाके का हाल

   बड़े शहरों में उज्जैन सबसे ज्यादा गर्म रहा

MP-Weather

अगर बड़े शहरों की बात करें, तो मंगलवार को (MP Weather) सबसे ज्यादा गर्म उज्जैन रहा। यहां का पारा 38.5 डिग्री रहा। वहीं बात करें राजधानी भोपाल की तो राजधानी में 37.3 डिग्री, ग्वालियर में 36.5 डिग्री, इंदौर में 37.5 डिग्री और जबलपुर में 36.2 डिग्री पारा दर्ज किया गया।

   MP के इन जिलों में भी रही ज्यादा गर्मी

मंगलवार को एमपी के शिवपुरी, उमरिया, नौगांव और गुना में भी ज्यादा गर्मी देखी गई। यहां का पारा 37 डिग्री से ज्यादा रहा।

Advertisment

इसके साथ ही बैतूल, मंडला, खजुराहो, शाजापुर, खरगोन और खंडवा में इससे ज्यादा असर देखा गया। यहां का टेम्प्रेचर 38 डिग्री से ज्यादा रहा। वहीं पचमढ़ी में 32.8 डिग्री सबसे कम गर्मी का टेम्प्रेचर रहा।

   बारिश के साथ होगी मार्च की विदाई

MP-Weather

मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, फरवरी की तरह मार्च की विदाई भी बादल और बूंदाबांदी जैसे मौसम से होने की संभावना जताई है। 29 मार्च को बन रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की वजह से एमपी के 32 जिलों में मौसम बदलाएगा।

अगर बादल छाने के साथ-साथ बूंदाबांदी हुई तो इस साल का लगातार तीसरा महीना होगा, जिसकी विदाई बदले हुए मौसम (MP Weather) के साथ होगी। जनवरी और फरवरी में भी यही स्थिति बनी थी।

Advertisment

   इन जिलों में दिखेगा असर

MP-Weather

मौसम केंद्र (Weather Department) ने अगले 4 दिन का फोरकास्ट जारी किया है। इसमें 30 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, विदिशा,  सीहोर, नर्मदापुरम, राजगढ़,  देवास, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, दतिया, भिंड, मुरैना, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, पन्ना, दमोह, श्योपुरकलां, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी में मौसम बदल सकता है। ऐसी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें