/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/14-8-1.jpg)
शिलांग। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की चेतवानी जारी है। बता दें कि देशभर में लगातार ठंड बढ़ रही है, जिसे लेकर कुछ प्रदेशों में शीतलहर की की चेतावनी पहले ही जारी कर दी गई थी, अब देश के अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी और असम व मेघालय के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। गुवाहाटी में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि अगले कुछ घंटों में अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान मेघालय, असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। बुलेटिन के अनुसार पूरे क्षेत्र में पारा गिरने की संभावना है, आइजोल में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस और इंफाल में 7.7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अगरतला और गुवाहाटी क्षेत्र के सबसे गर्म शहर होंगे, जहां तापमान क्रमश: 29.1 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं धीरे-धीरे पारे में और गिरावट देखी जा सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें