शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश। शाजापुर जिले में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की है। जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले की जनता से अपील की है कि लगातार हो रही बारिश के कारण प्रशासन जो निर्देश दे रहा है, अलर्ट जारी कर रहा है, जनता इन निर्देशों के पालन में अपना सहयोग करें।
जिले में अनवरत हो रही वर्षा को देखते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने चीलर नदी व कालीसिंध नदी क्षेत्र के ग्रामो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। उन्हौने ग्राम बिकलाखेड़ी मे बापचा तरफ से नाले में आने वाले पानी जिसमें कि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है, का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरपंच प्रतिनिधी से कहा कि पंचायत क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति के दौरान आवागमन रोकने के लिए पर्याप्त उपाय कराएं। पुलिया के दोनों तरफ रस्सी बंधवाएं। प्रकाश व्यवस्था करें। कलेक्टर ने कहा कि दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए पुलिया पर व ग्राम बापचा तरफ से आने वाले पानी के किनारे सड़क पर रैलिंग लगवाएं व ग्राम पंचायत सड़क एवं पुलिया के निर्माण के लिए प्रस्ताव भी तैयार कर भेजें।
कलेक्टर जैन ने देवलाबिहार स्थित कालीसिंध नदी के पुल पर जाकर पानी के बहाव को भी देखा इस दौरान नायब तहसीदार ने पानी के ओवरफ्लो होने की जानकारी दी साथ ही कलेक्टर ने कहा कि पुलिया पर लोकनिर्माण विभाग से रैलिंग लगवाए तथा पुलिया के दोनों ओर पर्याप्त दूरी पर स्टापर भी लगाने के निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम शैली कनाश, जिला होमगार्ड कामाण्डेन्ट विक्रमसिंह मालवीय, नायब तहसीलदारगण पंकज पवैया, संदीप इवने उपस्थित थे।