MP CG Weather Alert: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर परिवर्तन देखने को मिलेगा। दोनों राज्यों के कई जिलों में आज बारिश (Rain Alert) की संभावना है. MP Weather Update: प्रदेश में पिछले 24 घंटे पहले बारिश से थोड़ी बहुत राहत मिली थी लेकिन मौसम विभाग (Weather Department ) ने आज भी राजधानी भोपाल , इंदौर ग्वालियर रीवा चंबल सहित कई जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की है. वहीँ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर बिलासपुर सहित कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
MP Weather Update
देखा जाये तो पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश में बारिश का सिसिला लगातार जारी है. लेकिन दीते १ – २ दिनों से थोड़ी रहत मिली है. लेकिन आज फिर मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बारिश की संभावना MP Weather Alert जताई है. विभाग के मुताबिक कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.
CG Weather Update
छत्तीसगढ़ में भी मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर अलर्ट CG Weather अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक आज राजधानी रायपुर बिलासपुर सहित कई जगहों पर बारिश की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में तेज़ अंधी के साथ बादल छाने की भी सम्भावन है|
क्यों बदल रहा मौसम
मौसम विभाग ने बताया की आने वाले ७ अप्रैल तक एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. जिसकी वजह से प्रदेश के मौसम में परिवर्तन होगा और बारिश के अलावा प्रदेश भर में बादल छाए रहेंगे. कुछ दिनों से लगातार बारिश की वजह से फसलों को नुकसान हो रहा है|
MP Weather Update :एमपी में इन जिलों में वज्रपात का यलो अलर्ट जारी, आगे कैसा होगा मौसम