Advertisment

Weather of MP: आसमान से बरस रही आग, आधे प्रदेश में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट, नौतपा से पहले गर्मी का टूटा रिकार्ड

Weather of MP: भोपाल में 44 डिग्री तक तापमान पहुंचने के आसार हैं. अगले कुछ दिनों लू का असर जारी रहेगा. 25 मई से नौतपा होंगे शुरू

author-image
Rohit Sahu
MP Weather Today: नौतपा के दूसरे दिन भी गर्मी से राहत नहीं, 31 मई तक लू का अलर्ट, रेमल तूफान का होगा ये असर

Weather of MP: एमपी में गर्मी का सितम जारी है. बीते तीन दिन से हर दिन प्रदेश में पारा 45 डिग्री के पार जा रहा है. 2 दिन दतिया सबसे गर्म रहा तो मंगलवार को रतलाम में 45.6 डिग्री पारा पहुंचा. आज भी प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisment

बीते 24 घंटे में मौसम

बीते 24 घंटे में रतलाम सबसे गर्म शहर रहा. भोपाल और उज्जैन में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. भोपाल में पारा 43.3 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तो उज्जैन में 44.1 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में लू का भी असर रहा. बीते 24 घंटे में टीकमगढ़, खंडवा, दमोह, नर्मदापुरम, खरगोन, खजुराहो और शाजापुर में तापमान 44 डिग्री पहुंचा.  इंदौर में पारा 42.8 डिग्री और जबलपुर में 41.8 डिग्री दर्ज किया गया.

आज कैसा रहेगा मौसम

एमपी में आद ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभाग के जिलों में लू चलने के आसार हैं.राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं धूलभरी आंधी चलेगी. 25 मई से नौतपा शुरू होने वाले हैं.उसके पहले प्रदेश में गर्मी का कहर जारी रहेगा. 22 और 23 मई को लू चलने से लोगों की परेशानियां बढ़ेंगी. आज राजधानी भोपाल में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है. 25 मई और 26 मई को तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.

इन सिस्टमों की वजह से मौसम में तपिश

IMD के अनुसार एक चक्रवाती सिस्टम सक्रिय है. इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ लाइन गुजर एक साथ राजस्थान में बनी हुई है. इसी वजह से मौसम में तपिश है. इसी के असर से अगले 24 घंटे में पूर्वी प्रदेश में कई जिलों में धूलभरी आंधी चल सकती है. वहीं उत्तरी-पश्चिमी प्रदेश में लू से लोगों को परेशानी होगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Qualifier: IPL के फाइनल में पहुंची KKR, किंग खान की फैमिली हुई गदगद, सुहाना, अबराम के साथ नजर आए शाहरुख

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें