Advertisment

Weather News : न्यू ईयर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, अभी ऐसा है मौसम

author-image
Bansal News
Weather News : न्यू ईयर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, अभी ऐसा है मौसम

भोपाल/रायपुर। मध्य प्रदेश सहित छत्तीसगढ़ में 25 दिसंबर के बाद से मौसम बदलने का अनुमान जताया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 3 से 4 दिनों के बाद तापमान गिरावट देखी जा सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते इस माह के अंत में सर्दी बढ़ने की संभावना है। जिसके चलते नए साल 2023 से लोगों को तेज ठिठुरन का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात का तापमान 12 डिग्री पहुंच गया है। धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड के चलते लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है। नए साल तक तापमान में और गिरावट की संभावना जाताई जा रही है।

Advertisment

अगर बात करें मध्य प्रदेश के मौसम की तो मौसम विभाग के अनुसार नए साल 2023 से लोगों को कड़के की ठंड का सामना करना पड़ेगा। नया साल आते ही लोगों को ठंड से बचने के जतन शुरू करने पड़ेंगे। अभी प्रदेश के मौसम में जारी उतार-चढ़ाव के चलते को राहत है। लेकिन क्रिसमस के त्यौहार के बाद से मौसम बदलने लगेगा। नया साल आते-आते ठंड और नए साल के बाद से तेज ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असल के चलते सर्दी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

छत्तीसगढ़ में पड़ने लगी ठंड

अगर बात करें छत्तीसगढ़ के मौसम की तो यहां कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। जिसके चलते लोगों को कुछ परेशानी हो रही है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर छत्तीसगढ़ में ठंड का आसर ज्यादा देखने को मिल रहा है। वहीं प्रदेश में सबसे कम तापमान 6.2 डिग्री जशपुर में दर्ज किया गया है। यहां ठंडी और शुष्क हवा चलतने के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। रायपुर में न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री तो कोरिया में 7.8, सरगुजा में 9, कोरबा में 11.1 डिग्री दर्ज किया गया है। बलौदाबाजार में 10.8, बिलासपुर 11.9, मुंगेली 11.2, दुर्ग में 12, महासमुंद 11.3, कांकेर 10.2, नारायणपुर 9.2, बस्तर 12.2, दंतेवाड़ा 12.0 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

Advertisment
weather news MADHYA PRADESH weather mp weather MP Weather Report Rain in MP weather today MP Weather News mp weather today mp weather update weather forecast today bhopal weather today MP Weather News Today mp weather today news mp weather forecast rain alert in mp mp rain news mp weather report today mp rain alert mp rain alert today cg weather report today madhya pradesh weather report mp-cg weather report today imd issues mp rain alerts now the weather is like this Severe cold will fall from New Year
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें