Advertisment

weather news : उत्तर की सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, आगे ऐसा रहेगा मौसम का हाल

author-image
Bansal News
weather news : उत्तर की सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, आगे ऐसा रहेगा मौसम का हाल

भोपाल। MP Weather मध्य प्रदेश की राजधानी में सर्द हवाओं ने ठंडक बढ़ा दी है। सोमवार रात और सुबह से लोगों के ठंडक अहसास कुछ ज्यादा हुआ। जानकारी के मुताबिक भोपाल में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। रविवार-सोमवार दरम्यानी रात सीजन की दूसरी सबसे कम तापमान वाली रात रही है। वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबित आज भी तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी। बता दें कि मध्य प्रदेश में यह ठंडक उत्तरी हवाओं के चलते बढ़ रही है। बीते तीन दिनों से मध्यप्रदेश में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। MP Weather Update वहीं मौसम हो रहे इस बदलवा से लोगों को मौसमी बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। जिससे अस्पतालों में सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है।

Advertisment

मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक राजधानी भोपाल में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे आ गया है। वहीं अगर पचमढ़ी की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से. दर्ज किया गया है। प्रदेशभर में आने वाले दिनों में और ठंड पड़ेगी। भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश का मौसम अभी शुष्क बना रहेगा। वहीं आने वाले तीन दिनों तक और तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। 16 नवंबर के बाद से तापमान में बढ़ने की संभावना है। भोपाल में रविवार के दिन के तापमान की बात करें तो अधिकतम 28.6 डिग्री से. दर्ज किया गया वहीं जो सामान्य से एक डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री से. रहा। यह सामान्य से दो डिग्री कम है। वहीं सोमवार को भोपाल में मौसम साफ रह सकता है। सोमवार को दिन में अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम 14 डिग्री से. रह सकता है।

News hindi news CG latest news mp latest news CG news Breaking News weather news bhopal latest news bhopal news MADHYA PRADESH weather mp weather MP Weather Report weather weather today MP news mpnews MP Weather News madhya pradesh news madhya pradesh news live mp hindi news MP Live news bhopal samachar covid 19 news Delhi Weather abp news bihar weather MP news live cg live news up weather mp latest election news jammu weather Jharkhand Weather odisha weather skymet weather mp weather forecast assam weather world news cold weather kerala weather telugu news nagaland weather bhopal ke samachar madhya pradesh news aaj ki cold cold water Cold water cold water mø hyderabad weather major lazer cold water MP Latest Weather Update v6 news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें