/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/भारी-बारिश-का-कहर.jpg)
Weather Havoc: मॉनसून की बारिश का मौसम है और आसमान में काले बादलों का डेरा है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक, उत्तर से दक्षिण के राज्यों तक बेहिसाब बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ा रही है। हाल ये है कि शहर के शहर पानी में डूबे नजर आ रहे हैं तो
वहीं, पहाड़ों परलैंडस्लाइड लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। इन दिनों पानी की शक्ल में आफत बरस रही है। तेलंगाना से लेकर गुजरात समेत कई राज्य मूसलाधार बारिश की मार झेल रहे हैं।
तेलंगाना का हाल
दक्षिण के राज्य तेलंगाना का हाल बहुत बुरा हाल है। बीते दो दिनों से तेलंगाना के कई ज़िले पानी की मार झेल रहे हैं और बाढ़ से जूझ रहे हैं। कई ऐसे डैम हैं, जो अब छलकने लगे हैं। तेलंगाना में बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं। तेलंगाना के जयशंकर भूपालपल्ली जिले के
नैनपाका इलाके में बाढ़ ने तबाही मचाई है। तेलंगाना के भूपलपल्ली जिले में नैयनपका में तो जिंदगी इस कदर सैलाब में घिरी कि सेना के हेलिकॉप्टरों को रेस्क्यू के लिए आना पड़ा।
https://twitter.com/ANI/status/1684828353520615424?s=20
गुजरात में मूसलाधार बारिश बनी मुसीबत
गुजरात में मॉनसून सक्रिय है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण हालात बेकाबू हैं। जूनागढ़ में भारी बारिश की वजह से हादसों का दौर शुरू हो गया है। वहीं, नवसारी में बाढ़ के हालात हैं। नवसारी में बीती रात हुई बारीश और डांग जिले में हुई बारीश को लेकर
अंबिका, पूर्णा और कावेरी नदी उफान पर हैं। पूर्णा नदी खतरे के निशान से 1 फुट दूर है। बता दें, भारी बारिश के चलते बन रही स्थिति पर प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। नवसारी में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। साथ ही, जिले में स्कूलों में छु्ट्टी घोषित कर दी गई है।
https://twitter.com/ANI/status/1684750917617569793?s=20
https://twitter.com/ANI/status/1684791090430578688?s=20
पहाड़ों पर मौसम का कहर
ट्रिपल अटैक मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ों पर भी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। यहां मौसम के ट्रिपल अटैक ने लोगों की जान हलक में अटका दी है। बाढ़ और बारिश के साथ-साथ यहां लैंडस्लाइड की मुसीबत सिर उठाए खड़ी नज़र आती है। नदी नाले उफान पर हैं,
बाढ़ में घर जमींदोज हो रहे हैं तो मकानों में मलबा आने से अब लोग घरों से बाहर आने को मजबूर हैं।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1684733364782428160?s=20
महाराष्ट्र में भी मॉनसून आफत
महाराष्ट्र के कई इलाकों में बाढ़ और बारिश के चलते आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अगले दो दिन पूरे महाराष्ट्र के लिए भारी हो सकते हैं क्योंकि पूरे राज्य में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। NDRF की करीब 13 टीमें मोर्चे पर डटी हैं जबकि बाकी टीमों
को अलर्ट पर कर दिया गया है।
मूसलाधार बरसात ने मायानगरी मुंबई को पूरी तरह से सराबोर कर दिया है। मरीन लाइंस, चर्चगेट और कोलाबा हर जगह बस पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है। मुंबई के सबसे पॉश इलाके मरीन लाइंस की रौनक भी बारिश की वजह से धूमिल पड़ गई है, सडकों पर पानी
जमा नज़र आ रहा है। मुंबई के चर्चगेट इलाके में भी पानी का प्रकोप दिखा जिससे रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया और लोकल की रफ्तार धीमी हो गई। कोलाबा में भी बारिश ने कहर बरपाया।लगातार बारिश के बाद कोलाबा के रिहायशी इलाके भी जलमग्न दिखे। बाकी महाराष्ट्र
की अगर बात की जाए तो प्रदेश के जिलों में सबसे खराब हालात नांदेड में हैं। जिले में रिकॉर्ड तोड बारिश हुई है। नदी नाले उफान पर हैं, कारें तक पानी में डूब गईं हैं।
हिमाचल प्रदेश में श भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में शनिवार तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। यहां स्थित मौसम कार्यालय ने बताया कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन तथा बाढ़ आने की आशंका है और नदियों तथा नालों में पानी का प्रवाह भी बढ़ सकता है।शिमला और किन्नौर
जिले को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-पांच को शुक्रवार को खनेरी में भूस्खलन के कारण फिर से बंद कर दिया गया।
हिमाचल प्रदेश में 466 सड़कें अभी भी वाहनों के आवागमन के लिए बंद हैं जबकि 552 ट्रांसफार्मर और 204 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं। हिमाचल के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हुई जिसमें भोरंज में 127 मिलीमीटर (मिमी), कटौला में 118 मिमी, धर्मशाला में 76
मिमी, रामपुर में 49 मिमी, मंडी में 63 मिमी, नैना देवी और सुंदरनगर में 42 मिमी और कांगड़ा में 36 मिमी बारिश हुई। राज्य में 24 जून को मानसून आने के बाद से अभी तक बारिश से जुड़ी घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में 183 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य
आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार 33 लोग लापता हैं।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: बघेल सरकार ने पुलिस महकमें में किया बड़ा बदलाव, इन आधिकरियों का हुआ तबादला
India-China dispute: क्या भारत-चीन सीमा विवाद सुलझ गया?’, कांग्रेस ने पूछे सवाल
Esha Deol Post: बहन ईशा ने भाई सनी देओल की फिल्म का किया प्रमोशन, इंस्टा स्टोरी की शेयर
Anju Nasrullah Pakistan News: पाकिस्तान गई भारत की अंजू के मामले में एक और बड़ा खुलासा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें