मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट, अगले कुछ घंटों में हो सकती है भारी बारिश

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का रूख आज बदलने वाला है। मौसम विभाग की माने तो, प्रदेश में अगले 24 घंटों में मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज रात से बारिश शुरू हो जाएगी। विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में महासमुंद, बलोदा बाजार, गरियाबंद, रायगढ़, जांजगीर, बिलासपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। महासमुंद, बलोदा बाजार, गरियाबंद, रायगढ़, जांजगीर, बिलासपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं। जिसके कारण मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज रात से बारिश शुरू होने हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि, अगले एक-दो दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होगी।