
रिपोर्ट- प्रदीप कौशिक- बिजनौर
हाइलाइट्स
- 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- पश्चिमी तराई में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश
- मानसून का रुख अब दक्षिण और पूर्वांचल की ओर
UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मानसून अब अपनी दिशा बदलकर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से, विंध्य क्षेत्र और पूर्वांचल की ओर बढ़ रहा है। बीते दो दिनों में पश्चिमी तराई इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद, अब इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot-2025-08-06-215124.webp)
पश्चिमी तराई में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश
मंगलवार और बुधवार को पश्चिमी तराई क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई। बिजनौर में सर्वाधिक 190 मिमी बारिश हुई, जबकि बरेली में 160 मिमी और मुरादाबाद में 150 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा, पीलीभीत, शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी में भी अच्छी बरसात हुई।
यह भी पढ़ें: UP Board Compartment Result OUT: कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इंटर में 91.26% 100 फीसदी बच्चे सफल
मानसून का रुख अब दक्षिण और पूर्वांचल की ओर
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बांग्लादेश के ऊपर और बंगाल की खाड़ी में बने वेदर सिस्टम की सक्रियता बढ़ गई है। इसके चलते मानसूनी हवाएं पूर्वा हवाओं से प्रतिक्रिया कर रही हैं, जिससे बृहस्पतिवार से बारिश का सिलसिला प्रदेश के दक्षिणी हिस्से, विंध्य क्षेत्र और पूर्वांचल की ओर खिसक गया है। हालांकि, इसके बाद तराई इलाकों में एक बार फिर बारिश की वापसी होगी। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुककर बारिश जारी रहेगी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ezgif.com-animated-gif-maker-5-300x172.gif)
इन 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर और अयोध्या व इनके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
UP Raksha Bandhan Free Travel: यूपी की महिलाओं के लिए सरकारी बसों में यात्रा फ्री, बसों की संख्या भी बढ़ाई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/मौसम-का-मिजाज-बदला-9-जिलों-में-ऑरेंज-अलर्ट-जारी-7-750x472.webp)
UP Raksha Bandhan Free Travel: हर साल का भांति इस साल भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के मौके को देखते हुए सरकारी बसों में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री कर दी है। पूरे प्रदेश में बहनों के लिए 8 से 10 अगस्त तक परिवहन निगम की बसों में यात्रा फ्री रहेगीं, महिलाओं को प्रदेश में कहीं भी यात्रा करने के लिए किसी प्रकार का टिकट नहीं लेना पड़ेगा। योगी सरकार ने रक्षाबंधन को देखते हुए प्रदेश भर में 537 बसों का संचालन करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें